आपके पास अगर एक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो आपने देखा होगा आपको एक 3 अंकों का सीवीवी कोड देखने को मिलता है, तो चलिये जानते हैं, इसका क्या उपयोग है, और यह हमारे कार्ड के ऊपर क्यों दिया गया होता है।
CVV (card verification value) एक 3 या 4 अंको का कार्ड सिक्योरिटी कोड है, जो कार्ड के द्वारा होने वाले अनाधिकृत लेनदेन को रोकने में मदद करता है। यह visa, master और rupay जैसे कार्ड में, कार्ड के पीछे साइड चुम्बकीय क्षेत्र के नीचे 3 अंकों का होता है। जहां CVV visa card में 4 से शुरू होता है और master card में 5 से। वही amex (american express) कार्ड में, कार्ड के सामने और 4 अंको का होता है।
अगर आप कार्ड को लेकर किसी तरह का लेनदेन करते हैं जैसे ATM से पैसे निकलते है, या कार्ड से कही पेमेंट करते है, तो इसके लिए सीवीवी का उपयोग नहीं होता है। परंतु जब आप अपने कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, जैसे आप कुछ ऑनलाइन खरीदते समय पेमेंट करते हैं, या किसी को पैसे भेजते हैं अपने कार्ड के द्वारा तो, यहां आपको अपना सीवीवी नंबर डालना होता है। और कोई भी वेबसाइट जहां आप अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं आपके सीवीवी को स्टोर नहीं करता है। जिसके फलस्वरूप आप जितनी बार भी अपने कार्ड से ट्रांजैक्शन करना चाहेंगे आपको उतनी बार अपना सीवीवी नंबर डालना होगा।
ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि अगर आपके कार्ड का डिटेल कहीं लीक हो जाता है, तो आपका सीवीवी नंबर उन तक नहीं पहुंच पाएगा और कार्ड के द्वारा फ्रॉड नही होगा।
बहुत सारे कार्ड्स में अक्सर सीवीवी कार्ड के पीछे साइड इस लिए दिया जाता है, ताकि अगर कोई कार्ड का फोटो या वीडियो सामने से ले ले तब भी उनको CVV का पता नहीं चल पाएगा।
CVV (card verification value) एक 3 या 4 अंको का कार्ड सिक्योरिटी कोड है, जो कार्ड के द्वारा होने वाले अनाधिकृत लेनदेन को रोकने में मदद करता है। यह visa, master और rupay जैसे कार्ड में, कार्ड के पीछे साइड चुम्बकीय क्षेत्र के नीचे 3 अंकों का होता है। जहां CVV visa card में 4 से शुरू होता है और master card में 5 से। वही amex (american express) कार्ड में, कार्ड के सामने और 4 अंको का होता है।
अगर आप कार्ड को लेकर किसी तरह का लेनदेन करते हैं जैसे ATM से पैसे निकलते है, या कार्ड से कही पेमेंट करते है, तो इसके लिए सीवीवी का उपयोग नहीं होता है। परंतु जब आप अपने कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, जैसे आप कुछ ऑनलाइन खरीदते समय पेमेंट करते हैं, या किसी को पैसे भेजते हैं अपने कार्ड के द्वारा तो, यहां आपको अपना सीवीवी नंबर डालना होता है। और कोई भी वेबसाइट जहां आप अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं आपके सीवीवी को स्टोर नहीं करता है। जिसके फलस्वरूप आप जितनी बार भी अपने कार्ड से ट्रांजैक्शन करना चाहेंगे आपको उतनी बार अपना सीवीवी नंबर डालना होगा।
ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि अगर आपके कार्ड का डिटेल कहीं लीक हो जाता है, तो आपका सीवीवी नंबर उन तक नहीं पहुंच पाएगा और कार्ड के द्वारा फ्रॉड नही होगा।
बहुत सारे कार्ड्स में अक्सर सीवीवी कार्ड के पीछे साइड इस लिए दिया जाता है, ताकि अगर कोई कार्ड का फोटो या वीडियो सामने से ले ले तब भी उनको CVV का पता नहीं चल पाएगा।
हिंदी वीडियो के माध्यम से समझने के लिए नीचे देखें।👇
No comments:
Post a Comment