आज से अगर हम कुछ सालों पीछे जाते हैं, तो जब जीमेल नहीं था तब कई सारे ईमेल सर्विस देने वाली कंपनियां थी। परंतु आज ईमेल सर्विस देने के मामले में जीमेल सबसे आगे है और बाकी कंपनियां दूर-दूर तक जीमेल के आसपास भी नहीं है। पर आज भी कई सारी ईमेल सर्विस देने वाली कंपनियां है, जिसे आप जीमेल के विकल्प में उपयोग कर सकते हैं। जीमेल के बाद अधिक उपयोग और पसंद किए जाने वाले कुछ फ्री और ईमेल सर्विस निम्न है :-
1. Outlook, Hotmail, live :- आउटलुक, हॉटमेल, लाइव ये सभी ईमेल सर्विसेज माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दी जाती है। इनमें से आप जैसा चाहे वैसा ईमेल बना सकते है, जैसे : xyz@outlook.com, xyz@Hotmail.com, xyz@live.com । इनमें से भी सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला आउटलुक है।
2. Yahoo :- याहू मेल को भी काफी उपयोग किया जाता है। इसे बहुत सिक्योर भी माना जाता है। वैसे अगर आप याहू के साइट पर जाएंगे तो यह आपको एक न्यूज़ वेबसाइट के जैसा लगेगा। पर याहू की ईमेल सर्विस भी बहुत अच्छी है, जिसे आप जीमेल के विकल्प में उपयोग कर सकते है।
3. Zoho :- ज़ोहो मूल्य आधारित ईमेल औऱ फ्री ईमेल दोनो ही सर्विसेज देता है, जहां अगर आप ग्रुप ईमेल, प्रमोशनल ईमेल, कस्टम ईमेल लेते है, तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। पर अगर आप अगर सिर्फ ज़ोहो के बेसिक ईमेल सर्विस का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई पैसे नही देने, यह बिल्कुल फ्री है।
4. yandex :- वैसे तो यांडेक्स रुस में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। पर अगर आप इसके ईमेल सर्विस को जीमेल के विकल्प के रूप में उपयोग करना चाहे तो कोई दिक्कत नही होगी।
हिंदी वीडियो में जानने के लिए यहां देखें।👇
No comments:
Post a Comment