Monday, March 9, 2020

जीमेल के वैकल्पिक ईमेल सर्विसेज। Gmail alternative email services


आज से अगर हम कुछ सालों पीछे जाते हैं, तो जब जीमेल नहीं था तब कई सारे ईमेल सर्विस देने वाली कंपनियां थी।  परंतु आज ईमेल सर्विस देने के मामले में जीमेल सबसे आगे है और बाकी कंपनियां दूर-दूर तक जीमेल के आसपास भी नहीं है।  पर आज भी कई सारी ईमेल सर्विस देने वाली कंपनियां है, जिसे आप जीमेल के विकल्प में उपयोग कर सकते हैं। जीमेल के बाद अधिक उपयोग और पसंद किए जाने वाले कुछ फ्री और ईमेल सर्विस निम्न है :-
1. Outlook, Hotmail, live :-  आउटलुक, हॉटमेल, लाइव ये सभी ईमेल सर्विसेज माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दी जाती है। इनमें से आप जैसा चाहे वैसा ईमेल बना सकते है, जैसे : xyz@outlook.com, xyz@Hotmail.com, xyz@live.com । इनमें से भी सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला आउटलुक है।
2. Yahoo :- याहू मेल को भी काफी उपयोग किया जाता है। इसे बहुत सिक्योर भी माना जाता है। वैसे अगर आप याहू के साइट पर जाएंगे तो यह आपको एक न्यूज़ वेबसाइट के जैसा लगेगा। पर याहू की ईमेल सर्विस भी बहुत अच्छी है, जिसे आप जीमेल के विकल्प में उपयोग कर सकते है।
3. Zoho :- ज़ोहो मूल्य आधारित ईमेल औऱ फ्री ईमेल दोनो ही सर्विसेज देता है, जहां अगर आप ग्रुप ईमेल, प्रमोशनल ईमेल, कस्टम ईमेल लेते है, तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। पर अगर आप अगर सिर्फ ज़ोहो के बेसिक ईमेल सर्विस का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई पैसे नही देने, यह बिल्कुल फ्री है।
4. yandex :- वैसे तो यांडेक्स रुस में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। पर अगर आप इसके ईमेल सर्विस को जीमेल के विकल्प के रूप में उपयोग करना चाहे तो कोई दिक्कत नही होगी।

हिंदी वीडियो में जानने के लिए यहां देखें।👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...