Monday, March 9, 2020

एक ही इयरफोन में दो अलग-अलग गाने चलाये। Ek hi phone mein do alag alag gane ek sath chalayen.


आज हम आपको बताने वाले हैं, कि आप कैसे एक ही समय में, एक ईयरफोन में दो अलग-अलग गाने एक साथ चला सकते हैं।
इसके लिए आपको एंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस में एप्पल एप स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Split cloud । स्प्लिट क्लाउड अप्प की मदद से आप एक ही समय में, एक इयरफोन से, एक साथ  दो अलग-अलग गाने चला सकते हैं। यह एक बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है मतलब इसके लिए आपको कोई पैसे भी नहीं देने।  और इसका होम पेज भी बहुत साफ-साफ है, जिसे आप देखकर बहुत आसानी से समझ सकते हैं।  यहां आपको दो तरह के अलग अलग गाने एक साथ प्ले करने का ऑप्शन दिया जाएगा। जहां  एक गाना बाई ओर बजेगा वही दूसरा गाना दाहिनी ओर वाले ईयर फोन में बजेगा।
  इसका उपयोग आप अपने हिसाब से अलग अलग समय पर कर सकते हैं। जैसे अगर आप दो दोस्त एक साथ कहीं जा रहे हैं और आपके पास एक ही ईयर फोन है और आप दोनों अलग-अलग गाने एक साथ सुनना चाहते हैं तो इस समय यह एप्लीकेशन आपके बहुत काम आ सकता है।

और डिटेल में वीडियो के द्वारा समझने के लिए नीचे देखें।👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...