Tuesday, October 1, 2019

अपने फोन में कॉल वेटिंग चालू या बंद कैसे करें? call waiting enable or disable kaise karen?

  हमारे फोन में कॉल वेटिंग का फीचर दिया होता है, जिसकी मदद से हम अगर किसी कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो भी हमें पता चल जाता है कि कोई और हमें कॉल कर रहा है। लेकिन अगर कॉल वेटिंग बंद किया हुआ हो तो हमें पता नहीं चल पाता कि कोई और भी हमें, कॉल करते समय, कॉल कर रहा है। तो चलिए देखते हैं कैसे इसकी सेटिंग्स को चालू या बंद कर सकते हैं।

 call waiting settings  तक आप कहीं से भी पहुँच सकते हैं।
1. सेटिंग्स में जाकर सर्च कीजिये call setting

2. Dialer में जाकर मेनू पर क्लीक करे।

इसके बाद कॉल वेटिंग पर क्लिक करें

  ध्यान रहे कई सारे ब्रांड के फोन में आपको यह एडिशनल सेटिंग्स में मिलेगा।
Call waiting  मैं जाने के बाद, अगर आपके फोन में 2 सिम है, तो वहां आपको एक सिम चुनना होगा जिसमें आपको कॉल वेटिंग ऑन या ऑफ करना है। अगर आप दोनों में करना चाहते हैं तो एक की सेटिंग करने के बाद दूसरे में  ठीक उसी तरह से, दूसरे सिम को चुनकर कर सकते हैं।

 सिम चुन लेने के बाद आपके पास call waiting ऑन, ऑफ करने का ऑप्शन मिल जाएगा।


जहां से अगर आप इसे ऑन कर देते है  तो अब आप किसी और के कॉल को भी देख पाएंगे, किसी से कॉल करते समय, अगर कोई आपको कॉल कर रहा है तो।
 वहीं अगर आप इसे बंद कर देते हैं तो अगर आप किसी से बात कर रहे होंगे तो आपको किसी तरह का कोई भी अलर्ट नहीं आएगा अगर आपको कोई कॉल करता है तो।

 और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇

9 comments:

  1. Sir mera call waiting on ho jata hai lekin back hone par automatically off ho jata hai kya karu bahut pareshan hu please please please bahut paresan hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir mere mobile pe call eating sarvis nahi ho Rahi hai

      Delete
  2. Is Namber par ki si bhi Namber se kall nahi lag rahi hai

    ReplyDelete
  3. Maire mai call waiting activate hone kai baad bhi call busy bata h
    To ye kse slove hoga plzz koi bta so

    ReplyDelete

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...