Tuesday, October 1, 2019

स्मार्टफोन के नेविगेशन बार मे प्रोब्लम हो या टूट गया हो तो फ्री में ये सलूशन अपनाये। Smartphone ke navigation bar mein problem ho ja tut gaya ho to free mein khud se Karen yah kam.

कई बार हमारे स्मार्टफोन के नेविगेशन बार में प्रॉब्लम आ जाता है या नेविगेशन बार टूट जाता है, तो हमें स्मार्टफोन उपयोग करने में बहुत परेशानी  होती है। जैसे नेविगेशन बार में बैक टच या बैक बटन काम नहीं करता तो हम किसी एप्लीकेशन से बैक नहीं जा पाते, वहीं अगर मेनू बटन काम नहीं करता तो भी दिक्कत आती है, और होम बटन खराब  हो जाए तो भी ऐसी ही दिक्कत आती है।
 तो ऐसे में हम स्मार्टफोन को लेकर उसे रिपेयर करवाने रिपेयरिंग शॉप पर जाते हैं, जहां हमें अच्छी खासी कीमत देनी होती है इसके रिपेयरिंग के लिए।
 लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि बस एक छोटा सा सॉफ्टवेयर की मदद से आप इसका सलूशन निकाल सकते हैं, और बिना उस पैनल के भी अपने फोन को बहुत ही आराम से उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर और iOS स्मार्टफोन में "navigation baar" सर्च करना है, जिसके बाद आपके पास कई सारे एप्लीकेशन आ जाते हैं जो बिल्कुल फ्री होते हैं, और इसके यूज़ से आप अपने स्क्रीन में ही एक नेविगेशन पैनल बना सकते हैं और बहुत ही आसानी से उसे यूज कर सकते हैं।
 और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...