फोन चाहे एंड्राइड हो या आईफोन आपने अक्सर देखा होगा, अगर कोई स्मार्टफोन मेटल बॉडी के साथ आता है तो उसके ऊपर या नीचे एक कटआउट देखने को मिलता है तो आखिर यह काट आउट क्यों दिया होता है। क्या पूरा फोन मेटल बॉडी का नहीं हो सकता?
तो इसका जवाब है नहीं। कोई भी फोन पूरा का पूरा मेटल बॉडी का नहीं हो सकता। जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी फोन में एक सिम कार्ड चिप लगा होता है जिसमें नेटवर्क का आना जाना होता है, जो कि एक दूरस्थ नेटवर्क से कनेक्ट कनेक्टेड होता है। और अगर हम अपना फोन पूरा मेटल का बना ले या कोई मेटल से किसी फोन को पूरा कवर कर दे, तो नेटवर्क का आना जाना नहीं हो पाएगा, और इससे हमें कॉल डिस्टरबेंस या नो नेटवर्क की प्रॉब्लम आती रहेगी। तो इसी को दूर करने के लिए अगर कोई मेटल बॉडी का फोन बनाया जाता है तो उसके ऊपर या नीचे नेटवर्क के लिए कटआउट छोड़ा जाता है।
अगर हम बात करें ग्लास बैक या पॉलीकार्बोनेट या प्लास्टिक बॉडी वाले स्मार्टफोन की तो इसमें किसी तरह के कटआउट की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि सिग्नल इसमे आसानी से आर-पार कर पाता है।
आप चाहे तो एक प्रैक्टिकल करके देख सकते हैं। अपना फोन लीजिए उसे सिल्वर फाइल में अच्छे से लपेट दीजिए और थोड़ी देर छोड़ दीजिए। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे वह फोन धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है क्योंकि वह फोन नेटवर्क को सर्च करता रहता है, और उसके आसपास नेटवर्क नहीं आ पाता चारों ओर मेटल होने की वजह से और वह फोन गर्म होने लगता है।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
तो इसका जवाब है नहीं। कोई भी फोन पूरा का पूरा मेटल बॉडी का नहीं हो सकता। जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी फोन में एक सिम कार्ड चिप लगा होता है जिसमें नेटवर्क का आना जाना होता है, जो कि एक दूरस्थ नेटवर्क से कनेक्ट कनेक्टेड होता है। और अगर हम अपना फोन पूरा मेटल का बना ले या कोई मेटल से किसी फोन को पूरा कवर कर दे, तो नेटवर्क का आना जाना नहीं हो पाएगा, और इससे हमें कॉल डिस्टरबेंस या नो नेटवर्क की प्रॉब्लम आती रहेगी। तो इसी को दूर करने के लिए अगर कोई मेटल बॉडी का फोन बनाया जाता है तो उसके ऊपर या नीचे नेटवर्क के लिए कटआउट छोड़ा जाता है।
अगर हम बात करें ग्लास बैक या पॉलीकार्बोनेट या प्लास्टिक बॉडी वाले स्मार्टफोन की तो इसमें किसी तरह के कटआउट की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि सिग्नल इसमे आसानी से आर-पार कर पाता है।
आप चाहे तो एक प्रैक्टिकल करके देख सकते हैं। अपना फोन लीजिए उसे सिल्वर फाइल में अच्छे से लपेट दीजिए और थोड़ी देर छोड़ दीजिए। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे वह फोन धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है क्योंकि वह फोन नेटवर्क को सर्च करता रहता है, और उसके आसपास नेटवर्क नहीं आ पाता चारों ओर मेटल होने की वजह से और वह फोन गर्म होने लगता है।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment