Tuesday, October 1, 2019

WhatsApp status की यह सेटिंग्स जान ले फिर आप जिसे चाहेंगे सिर्फ उसे ही आपका स्टेटस दिखेगा। Yah WhatsApp status settings aapko jarur pata hona chahie।

 व्हाट्सएप आज पूरे विश्व में इंस्टेंट मैसेजिंग के तौर पर सबसे ज्यादा  उपयोग किए जाने वाला ऐप है। और जब से व्हाट्सएप में स्टेटस या स्टोरी का ऑप्शन आया है, तब से लगभग 75% से भी ज्यादा लोग अपना व्हाट्सएप स्टेटस हर एक से 2 दिनों में या हर दिन बदलते रहते हैं। लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे व्हाट्सएप स्टेटस को रखना चाहते हैं, जो सिर्फ उसे ही दिखे जिसके लिए हमने वह स्टेटस रखा है तो ऐसे में आपको व्हाट्सएप स्टेटस कि यह सभी सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए।
WhatsApp status settings  मैं जाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें। इसके बाद व्हाट्सएप में ऊपर दाहिने कोने में दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।

 इसके बाद जो मैन्यू खुलेगा उसमें से सेटिंग्स पर क्लिक करें।
 क्लिक करने के बाद आपके पास व्हाट्सएप का सेटिंग्स  खुल जाएगा इसमें से आपको accounts मैं जाना है।
 account settings मैं जाने के बाद आपको privacy पर क्लिक करना है।
 प्राइवेसी सैटिंग्स में आपको स्टेटस में जाना है।
 स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे आपके पास तीन ऑप्शन खुल कर आते हैं जहां
1.  My Contacts
2. My contacts except
3. Only shared with
होता है ।
1. इसमे से पहले से पहला ऑप्शन my contacts टिक किया हुआ होता है। जिसका मतलब है आप जो भी स्टेटस अपडेट करेंगे वे आपके सभी कॉन्टेक्ट्स देख पाएंगे जो ( जिनका नंबर ) आपके फ़ोन में सेव किया हुआ है।

2. My contacts except :- अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक  करते है तो आपके पास आपके व्हाट्सएप्प में कांटेक्ट लिस्ट खुलकर आ जायेगा, जिसमें से आपको उन कॉन्टेक्ट्स को सेलेक्ट करना होता है, जिन्हें आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते।  मतलब आप जो भी स्टेटस अपडेट करेंगे व्हाट्सएप में वाह इस लिस्ट में सिलेक्ट किए गए कॉन्टेक्ट्स को छोड़कर बाकी सभी कॉन्टेक्ट्स को दिखाई देगा।

3. Only shared with :- जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपके पास आपका व्हाट्सएप कांटेक्ट लिस्ट खुलकर आ जाएगा। पर इस बार आपको उन कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करना होगा जिन्हें सिर्फ आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस दिखाना चाहते हैं।  मतलब आप जो भी कॉन्टैक्ट्स इस लिस्ट में सिलेक्ट करेंगे  सिर्फ उन्हें ही आपका व्हाट्सएप स्टेटस दिखाई देगा जब भी आप कुछ अपडेट करेंगे।


इस तरह आप इन तीनों सेटिंग्स की सहायता से जिसे चाहे उसे अपना व्हाट्सएप स्टेटस दिखा सकते हैं, और जिनसे चाहे उनसे अपना व्हाट्सएप स्टेटस छुपा सकते हैं।
 और एक बात ध्यान रखें एक बार व्हाट्सएप पर अपना स्टेटस अपडेट कर देने के बाद यह सेटिंग चेंज करने पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जिस सेटिंग्स में आपने उस स्टेटस को अपडेट किया है उसी सेटिंग्स के साथ वह स्टेटस दिखाया जाता है।

और सहायता के लिए वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...