Monday, September 30, 2019

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के 8 सबसे सुरक्षित और पॉपुलर तरीके। Internet se online paise kamane ke 8 sabse surakshit aur popular tarike.

आज कई सारे लोग ऐसे हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में अपना बहुत ज्यादा समय बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि कुछ लोगों को यह नहीं पता कि वे कौन से ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। और वे लोग छोटे-मोटे एप्लीकेशंस वगैरह के चक्कर में अपना समय बर्बाद करते हैं और कमाई बिल्कुल कम या ना के बराबर होती है। तो इसलिए चलिए जानते हैं क्या है वह तरीके जिनकी मदद से हम अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इंटरनेट पर।

     आज जो लोग भी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं,  और अपना भरण-पोषण सारा काम ऑनलाइन पैसों की मदद से ही कर रहे हैं वह मुख्यतः 8 तरीके निम्न है:-
1. Dropshipping or Reselling
2. Affiliate marketing
3. Video publishing
4. Freelancing
5. Blogging
6. Website design and publishing
7. App development and publishing
8. Domain Reselling


1. Dropshipping or Reselling :- Dropshipping या reselling  ऑनलाइन किया जाने वाला ऐसा काम है जिसमें आप एक ऑनलाइन सेलर तो होते हो, पर आप ना ही प्रोडक्ट बनाते हो और ना ही उसे स्टोर करते हो। बस आपको उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है और सेल करना होता है।  इसमें पहले से ऑनलाइन मिल रही वस्तु पर आप अपना मार्जिन जोड़कर उससे सेल करते हैं इससे जो मार्जिन होता है वही आपकी कमाई होती है।

2. Affiliate marketing :-  एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक  बहुत अच्छा तरीका है। जिसमें आपको बस Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने लिंक के द्वारा सेल करवाना होता है, और इसके लिए आपको कमीशन मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास ऑडियंस का होना जरूरी होता है। अगर आप कोई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हो या आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है जिस पर अच्छी खासी ट्रैफिक आती है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं। 

3. Video publishing :-  वीडियो पब्लिशर बन कर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन। इसमें आपको वीडियोस बनाकर अपलोड करने होते हैं।  यह वीडियो आप यूट्यूब फेसबुक या ऐसे ही किसी और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म  पर डाल सकते हैं इसमें जब आपके वीडियोस पर विज्ञापन दिखाया जाएगा तो इसके लिए आपको पैसे दिए जाते हैं।
 अगर आप वीडियोस के माध्यम से टीच कर सकते हैं तो आप अपने वीडियोस को लर्निंग वेबसाइट जैसे -  Lynda.com, Udemy, Udacity, Khan Academy, Codecademy पर अपलोड कर सकते हैं जहां अगर आपके वीडियोस के द्वारा अगर कोई कुछ सीखना चाहता है तो वहां पर वह आपको पैसे पे करता है और इससे आपको कमाई होती है।

4. Freelancing :-  अगर आपके पास कोई अच्छी ऑनलाइन स्किल्स है जैसे  वेब डिजाइनिंग, एप डेवलपमेंट, वेब रिसर्च, डाटा एंट्री, पीडीएफ कन्वर्जन, ट्रांसलेशन इत्यादि तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। जहां पर ऑनलाइन आपको यही सारे काम करने पड़ते हैं आपके क्लाइंट के लिए, और इसके लिए वे आपको पैसे देते है। freelancing के लिए Upwork, Fiverr, guru.com  जैसे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

5. Blogging :- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा साधन हो सकता है। हालांकि आज अगर आप कोई ब्लॉग लिखना शुरू करते हैं, तो तुरंत से ही आपको पैसे मिलने शुरू नहीं हो जाएंगे। इसके लिए आपको अच्छे कॉन्टेंट लिखने होंगे और आपके ब्लॉग को रैंक करवाना होगा सर्च रिजल्ट में और एक बार जब ब्लॉग एडवरटाइजिंग के लिए तैयार हो जाए तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे। ब्लॉग पोस्ट  लिखना शुरू करने से पहले एक बार जांच कर ले कि कौनसे विषयों पर ज्यादा ब्लॉग लिखे जा चुके हैं, और किन विषयों पर या किन भाषाओं में इंटरनेट पर कम ब्लॉग उपलब्ध है। और जिसमें ज्यादा कंपटीशन ना हो उसी कैटेगरी के ब्लॉग पोस्ट लिखे तो कमाई  की संभावना और बढ़ जाएगी।

6. Website design and publishing :-  अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करना आता है, तो आप ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग सर्विस प्राइड करके पैसे कमा सकते हैं या आप खुद का वेबसाइट बनाकर अपनी सर्विसेस लोगों तक पहुंचाकर एडवरटाइजिंग के द्वारा या लोगो को subscription देखकर पैसे कमा सकते हैं।

7. App development and publishing :- अगर आपको एप्लीकेशन डेवलप करना आता है तो आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।  आज कई सारे ऐसे लोग हैं जो एप्लीकेशन डेवलपर को ढूंढ रहे हैं तो यह सारी सर्विसेस आप ऑनलाइन प्राइड करके पैसे कमा सकते हैं किसी कंपनी या किसी इंडिविजुअल के लिए ऐप बनाकर।  
अगर आप चाहे तो एंड्रॉयड और आईओएस एप बनाकर आप खुद का एप्लीकेशन बनाकर ऐप्स स्टोर या प्ले स्टोर में डाल सकते हैं, और एडवर्टाइजमेंट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं या तो फिर कोई paid सब्सक्रिप्शन सर्विस  देकर पैसे कमा सकते हैं।

8. Domain Reselling :- आजकल domain reselling  काफी प्रचलन में है ऑनलाइन पैसे कमाने को लेकर। अगर आपको लगता है कि, कोई डोमेंन जिसकी कीमत आज कम है, या उस डोमिन के बारे में लोगों को पता नहीं है, पर भविष्य में इसकी डिमांड हो सकती है, इसकी जरूरत पड़ सकती है लोगों को, तो ऐसे डोमेन को आप खरीद कर रख सकते हैं और उसकी मांग बढ़ने पर अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते हैं।  एक domain name  खरीद कर रखने के लिए आपको सालाना लगभग ₹600 देने पड़ते हैं पर अगर भविष्य में उसकी कीमत बढ़ती है या किसी कंपनी को उसकी जरूरत पड़ती है तो आप उस डोमेन से लाखों-करोड़ों कमा सकते हैं।

 तो यह है कुछ 8 तरीके जिससे ज्यादातर लोग अभी पैसे कमा पा रहे हैं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...