दोस्तों गूगल ड्राइव (google drive) के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। जब हम कोई भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें गूगल ड्राइव हमें प्रीइंस्टॉल्ड मिलता है। Google Drive का उपयोग हम मुख्यतः अपने फाइल्स, फोटोस और वीडियो को स्टोर करने के लिए या सुरक्षित रखने के लिए करते हैं।
लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि Google drive में अपलोड किए गए फाइल्स, फोटोज और वीडियोस को हम बहुत ही आसानी से सिर्फ एक लिंक भेजकर किसी के भी साथ शेयर कर सकते है। चाहे उस फ़ाइल का का साइज कितना भी बड़ा क्यों न हो।
अगर हम किसी फाइल को ईमेल या व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प से सेंड करना चाहते है तो वहाँ कुछ डेटा साइज की लिमिट दी होती है जिससे ज्यादा साइज का फ़ाइल हम उससे शेयर नही कर सकते। वही अगर छोटा फ़ाइल भी हो और अगर हमें कई सारे लोगो को भेजना हो तो हम हर किसी को अलग-अलग नही भेज सकते इसमे बहुत समय और डेटा लग जायेगा। ऐसे में गूगल ड्राइव का फ़ाइल शेयरिंग ऑप्शन बहुत उपयोगी हो जाता है। जिसमें हम उस फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड कर देते हैं जिसे हमें शेयर करना है, और इसके बाद बहुत ही आसानी से सिर्फ हमें एक लिंक शेयर करना होता है जिनको भी यह फाइल शेयर करना है। और वह व्यक्ति जिसे हमने लिंक शेयर किया है खुद से उस गूगल ड्राइव में जाकर उस फाइल को देख सकता है और डाउनलोड कर सकता है चाहे वह फाइल कितनी भी बड़ी साइज का हो।
नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप गूगल ड्राइव में से फाइल को शेयर कर सकते हैं👇
1. गूगल ड्राइव को खोले।
2. ड्राइव में से उस फाइल या फोल्ड को चुने जिसे आपको शेयर करना है। उसके बगल में आपको 3 डॉट्स दिखेंगे उस पर क्लिक करें।
3. 3 डॉट्स पर क्लिक करते ही जो लिस्ट खुलेगा उसमे देखे उस फ़ाइल का लिंक शेयरिंग on है या off, अगर off है तो उसपर क्लिक करके उसे on करले।
4. लिंक शेयरिंग on हो जाने पर उसले नीचे आपको copy link का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके लिंक कॉपी करले और फिर उस लिंक को व्हाट्सएप, ईमेल या किसी और तरीके से किसी को भी शेयर करे जिनके साथ आपको उस फ़ाइल को शेयर करना है। और जब वह उस लिंक पर क्लिक करके उसे खोलेगा तो वह उस फ़ाइल तक पहुच जाएगा।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि Google drive में अपलोड किए गए फाइल्स, फोटोज और वीडियोस को हम बहुत ही आसानी से सिर्फ एक लिंक भेजकर किसी के भी साथ शेयर कर सकते है। चाहे उस फ़ाइल का का साइज कितना भी बड़ा क्यों न हो।
अगर हम किसी फाइल को ईमेल या व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प से सेंड करना चाहते है तो वहाँ कुछ डेटा साइज की लिमिट दी होती है जिससे ज्यादा साइज का फ़ाइल हम उससे शेयर नही कर सकते। वही अगर छोटा फ़ाइल भी हो और अगर हमें कई सारे लोगो को भेजना हो तो हम हर किसी को अलग-अलग नही भेज सकते इसमे बहुत समय और डेटा लग जायेगा। ऐसे में गूगल ड्राइव का फ़ाइल शेयरिंग ऑप्शन बहुत उपयोगी हो जाता है। जिसमें हम उस फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड कर देते हैं जिसे हमें शेयर करना है, और इसके बाद बहुत ही आसानी से सिर्फ हमें एक लिंक शेयर करना होता है जिनको भी यह फाइल शेयर करना है। और वह व्यक्ति जिसे हमने लिंक शेयर किया है खुद से उस गूगल ड्राइव में जाकर उस फाइल को देख सकता है और डाउनलोड कर सकता है चाहे वह फाइल कितनी भी बड़ी साइज का हो।
नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप गूगल ड्राइव में से फाइल को शेयर कर सकते हैं👇
1. गूगल ड्राइव को खोले।
No comments:
Post a Comment