Saturday, August 29, 2020

किसी कार्ड में MII, IIN, BIN या चेक डिजिट क्या होते है?

 आज लगभग हर किसी के पास किसी ना किसी तरह के कार्ड उपलब्ध होते हैं। और उन कार्ड पर कुछ नंबर भी अंकित होते हैं। पर यहां ज्यादातर लोगों को यह लगता है, कि उन नंबर में उनकी निजी जानकारी और अकाउंट की डिटेल होती है परंतु ऐसा नहीं है। किसी कार्ड के ऊपर अंकित अंको में बहुत सारी जानकारी होती है, जो हम आपको आगे बताने वाले हैं। 

किसी भी कार्ड का पहला एक या दो अंक MII (major industry identifier या  प्रमुख उद्योग पहचानकर्ता) होता है।  इन 2 अंकों के अंदर पहचान की जाती है कि जारी किया गया कार्ड किस कार्य के लिए उपयोग में आने वाला कार्ड है। यहां अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं, जैसे अगर कोई  हवाई जहाज कंपनी कोई कार्ड अपने ग्राहकों को देता है, तो इन कार्ड के ऊपर जो नंबर दिए जाते हैं उनका शुरुआती अंक एक या दो से शुरू होता है।
  कुछ और कार्ड के शुरुआती नंबर और उससे संबंधित कंपनियां  निम्न है
  1 -  हवाई कंपनियां
  2 - वित्तीय और अन्य भविष्य के उद्योग का काम
  3 -  यात्रा और मनोरंजन
  4 , 5 -  बैंकिंग और वित्तीय
  6 -  व्यापारिक और बैंकिंग वित्तीय
  7 -  पेट्रोलियम और भविष्य  उद्योग के कम
  8 -   स्वास्थ्य, दूरसंचार एवं अन्य
  इत्यादि
  ...........

अब MII के  बाद हम जानेंगे IIN या BIN के बारे में। तो यहां पहले अंक से लेकर छठे अंक तक जो भी अंक दिए होते हैं, वे IIN या BIN होते है। जहां IIN का मतलब है - issuer  identification number और BIN का  Bank identification number.  और ये अंक यह सुनिश्चित करते है की किसके द्वारा यह कार्ड जारी किया गया है। जैसे कार्ड जारी करने वाला अलग-अलग कोई बैंक हो सकता है तो यहां इनके बारे में जानकारी होती है।
   इसके बाद शुरुआती के 6 अंक और अंतिम के 1 अंक को छोड़कर बीच के जो भी बचे अंक होते हैं उसमें उस कार्डधारक की निजी जानकारी जैसे बैंक और पेमेंट डिटेल्स इत्यादि उपलब्ध होती है।
  और आखिर में कार्ड के अंतिम के 2 अंक चेक डिजिट या चेकसम होते हैं, जिनके द्वारा सुनिश्चित किया जाता है कि कार्ड के दिए गए सभी जानकारी अंक और डिटेल सही है या नहीं।

किसी भी कार्ड का पहला एक या दो अंक MII (प्रमुख उद्योग पहचानकर्ता) होता है, जहां कार्ड में पहले 6 अंक  IIN या BIN (जारीकर्ता पहचान संख्या) होते है।  IIN संख्याओं के बाद अंतिम एक अंक को छोड़कर कार्ड संख्या में खाता या ग्राहक विवरण होते हैं।  और एक कार्ड में अंतिम दो संख्याओं में चेकसम या चेक अंक होते हैं।

हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇



No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...