Tuesday, August 25, 2020

बढ़ रहे हैं फर्जी रिचार्ज एप्लीकेशन और वेबसाइट। नकली रिचार्ज कमीशन एप्लीकेशन या वेबसाइट से ऐसे बचें। Badh rahe hain farji recharge application aur website. Fake recharge commission application yah website se aise bache.

 आज कई सारे ऐसे लोग हैं, जो अपने दुकान से रिचार्ज करके पैसे कमा रहे हैं, और इसके लिए वह अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन या वेबसाइट का उपयोग करते हैं। कुछ लोग अपने दोस्त-परिवार के रिचार्ज के लिए भी इन एप्लीकेशन और वेबसाइट का उपयोग करते हैं, क्योंकि यहां हर रिचार्ज पर कुछ कमीशन दिया जाता है।


परंतु अब यहां भी बड़े स्तर पर फ्रॉड किये जा रहे है। एक तो फर्जीवाड़ा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किया जा रहा है। कुछ फर्जी मोबाइल रिचार्ज एप्लीकेशन बनाए जाते हैं, जिनमें अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए शुरुआती स्तर पर अधिक कमीशन दिया जाता है जिसके कारण कई सारे लोग इससे जुड़ते हैं और फिर कुछ दिनों बाद जब लोग इस एप्लीकेशन में अधिक पैसे अपने वॉलेट में जोड़ने लगते हैं, तब यह एप्लीकेशन बंद हो जाता है। इस तरह उनके वॉलेट के पैसे डूब जाते हैं, और उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। इसलिए आपको हमेशा  एक पॉपुलर और  सही एप्लीकेशन  का चयन करना चाहिये और इसे सही जगह से ही डाउनलोड करना चाहिए। अधिकतर फर्जी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर नहीं मिलेंगे, यह एप्लीकेशन अधिकतर अज्ञात सोर्स से या किसी लिंक के द्वारा डाउनलोड किए जाते हैं। तो इस तरह के ऐप डाउनलोड करने से बचें।

    वहीं दूसरी तरह का फ्रॉड वेबसाइट के जरिए किया जा रहा है बहुत सारे ऐसे वेबसाइट बनाए गए हैं, जहां से आप रिचार्ज कर सकते हैं, और वहां अच्छे खासे कमीशन भी दिए जाते हैं। परंतु इनमें से ही कुछ ऐसे वेबसाइट भी हैं, जो दावा करते हैं कि अगर आप यहां से रिचार्ज करते हैं तो आपको आधे दाम में ही पूरा रिचार्ज मिल सकता है।  जैसे अगर किसी ऑपरेटर का 1 साल के लिए रिचार्ज प्लान 2 से ₹3000 का है, तो यह वेबसाइट कहते हैं कि हम यहां आपको ₹1000 में यह प्लान देने वाले हैं। और अगर इस वेबसाइट से कोई व्यक्ति रिचार्ज करता है, तो उस समय उन्हें उस  नंबर पर रिचार्ज का मैसेज भी आ जाता है, परंतु वह मैसेज एक फर्जी मैसेज होता है, जो उसी वेबसाइट के जरिए भेजा जाता है। जब व्यक्ति उस रिचार्ज प्लान के साथ कुछ दिन उपयोग करता है, तो उसके बाद दो-तीन महीनों के अंदर वह रिचार्ज प्लान एक्सपायर (खत्म) हो जाता है। तो यहां दरअसल होता यह है कि, उस वेबसाइट के जरिए 2 से 3 महीने का ही रिचार्ज किया जाता है, परंतु उन्हें एक फर्जी मैसेज भेज दिया जाता है कि आप का रिचार्ज 1 साल के लिए कर दिया गया है। और इस तरह उनके पैसे डूब जाते हैं और उनके साथ फ्रॉड होता है।
    तो यहां आपको सतर्क रहना है। अगर आप किसी वेबसाइट से रिचार्ज कर रहे हैं तो एक ऑफिशल वेबसाइट से ही रिचार्ज करें। और अगर कोई वेबसाइट आपको कहता है कि वह बहुत कम कीमत में आपको बहुत कुछ देने वाला है, तो अच्छे से उसके बारे में जांच पड़ताल कर लें तभी उस से रिचार्ज करें नहीं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है।

और बेहतर हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...