अगर हमें व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज भेजना हो तो इसके लिए पहले हमें उनका नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है, जिसके बाद ही हम किसी को व्हाट्सएप मैसेजेस भेज सकते हैं। पर यहां आज हम जानेंगे कि कैसे हम बिना किसी का नंबर सेव किए भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। और साथ ही हम जानेंगे की व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक क्या होता है और हम इसे कैसे बना सकते हैं।
अगर आपको किसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजना है, और उनका नंबर अपने फोन में सेव भी नहीं करना चाहते, तो इसके लिए 2 उपाय हैं। एक तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसके लिए कोई ऐप डाउनलोड कर लीजिए जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से यह काम कर पाएंगे। अगर आप प्लेस्टोर पर जाकर "व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज" सर्च करते हैं तो आपको कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे।
या तो फिर अगर आप अपने फोन में कोई तीसरा एप्लीकेशन नहीं रखना चाहते इसके लिए तो आप सीधे किसी ब्राउज़र में जाकर सर्च कर सकते हैं "व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज"। इसके बाद आपको कई सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जिस पर आप सीधे कोई मोबाइल नंबर डालकर उनके साथ व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं बिना उनका नंबर सेव किए।
अब हम जानते हैं व्हाट्सएप के लिए क्लिक टू चैट लिंक क्या होते है। तो क्लिक टू चैट लिंक एक ऐसा लिंक होता है जिसपर क्लिक करके किसी से सीधे व्हाट्सएप पर बात कर सकते है, बिना उनका नम्बर सेव किये। इस तरह के लिंक का उपयोग के जगह पर होता है। जैसे अगर आप किसी वेबसाइट पर गए और वहां आपको हेल्प के लिए व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक दिया गया है, तो अगर आप उस लिंक पर क्लिक करते है तो आपके बिना कुछ किये ही उस लिंक में निहित नंबर पर आपका व्हाट्सएप चैट खुल जायेगा , और वही उनसे चैट कर सकते है।
व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक बनाना बहुत आसान है। इसके लिए कई वेबसाइट भी उपलब्ध है जिनके मदद से किसी नंबर के लिए लिंक बना सकते है, पर आपको किसी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नही है, यह काम आप खुद भी कर सकते है। किसी नम्बर के लिये व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक बनाने के लिए आप नोटपैड, व्हाट्सएप चैट या कही और टाइप करना है: " https://wa.me/कंट्री कोड और फिर मोबाइल नंबर। जैसे अगर हम मोबाइल नंबर 0123456789 के लिए क्लिक टू चैट लिंक बनाना चाहते है और यह नम्बर इंडिया का है और इंडिया का कंट्री कोड +91 है, तो इस नम्बर के लिए व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक होगा- https://wa.me/910123456789 , और अगर कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो इस नंबर के साथ व्हाट्सएप चैट खुल जायेगा।
हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇
No comments:
Post a Comment