Sunday, August 16, 2020

विंडोज कंप्यूटर में किसी वेबसाइट का शॉर्टकट कैसे बनाते है क्रोम ब्राउज़र में? Windows PC me kisi bhi website ka shortcut kaise create karen Google Chrome se?

 

विंडोस कंप्यूटर सिस्टम में  बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जिनका कोई एप्लिकेशन उपलब्ध नहीं है। और लोग जब उस वेबसाइट को खोलना चाहते हैं तो बार-बार उन्हें उस वेबसाइट का URL टाइप करना होता है। इसके लिए बेहतर विकल्प यह है कि आप उस वेबसाइट का एक शॉर्टकट बना ले, जिसके बाद आप उस शॉर्टकट पर क्लिक करके ही उस वेबसाइट पर सीधे पहुंच सकते हैं।


विंडोस कंप्यूटर सिस्टम में  किसी भी वेबसाइट या पेज का शॉर्टकट बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र को चुन सकते हैं, परंतु हम आपको यहां बताने वाले हैं कि गूगल के क्रोम ब्राउजर के अंदर कैसे आप किसी भी वेबसाइट का शॉर्टकट बना सकते हैं।

1.  इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम को इंस्टॉल करना होगा। अगर पहले से इंस्टॉल है तो आप उस गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलें।


2.  ब्राउज़र में जाने के बाद आप उस वेबसाइट का यूआरएल टाइप करें जिसका शॉर्टकट आपको बनाना है जैसे अगर आपको यूट्यूब का शॉर्टकट बनाना है तो आप वहां टाइप करेंगे youtube.com


3.  वेबसाइट खुल जाने के बाद ऊपर दाहिने कोने में आपको 3 डॉट्स देखेंगे जिस पर आप को क्लिक करना है।


4. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको आपके माउस कर्सर को More tools पर लेकर जाना है।


5. कर्सर को इस पर लाते ही कुछ और ऑप्शन आपको दिखेंगे जिसमें से आपको क्रिएट शॉर्टकट पर क्लिक करना है।


6. क्लिक करते ही आपके पास एक पॉपअप आ जाएगा यहां अगर आप चाहे तो उसका नाम अपने हिसाब से बदल सकते हैं, नहीं तो वैसे ही छोड़ दे कर आपको बस नीचे create पर क्लिक कर देना है। और फिर ब्राउज़र से बाहर आ जाना है।


7. बाहर आकर आप देखेंगे तो आपको उस वेबसाइट का एक लोगों आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिस पर अगर आप दो बार लगातार क्लिक करते हैं तो आप सीधे उस वेबसाइट तक पहुंच जाएंगे।

 

इसी तरह से आप किसी और वेबसाइट या पेज का भी शॉर्टकट बना सकते हैं।



हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...