LAPU सिम या लापु नंबर क्या है?
Lapu का फुल फॉर्म है, Local area payment unit. Lapu सिम कार्ड एक सामान्य सिम कार्ड की तरह दिखने वाला सिम कार्ड होता है पर इसमें कुछ अतिरिक्त विशेषताएं भी होती है। जहाँ एक सामान्य सिम कार्ड से कोई व्यक्ति कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ ले पाता है, वही एक lapu सिम कार्ड की मदद से कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के अलावा नया सिम कार्ड चालू करने, एक ऑपरेटर से दूसरे में नम्बर port करना, sim swap, रिचार्ज जैसे काम भी कर सकता है।
Lapu सिम का उपयोग कौन करता है?
मुख्यता लापू सिम का उपयोग वे दुकानदार करते हैं, जो अपने ग्राहकों को रिचार्ज, सिम एक्टिवेशन, सिम स्वैप एमएनपी इत्यादि की सुविधा देना चाहते हैं। अगर आप कोई नया सिम कार्ड लेना चाहते है या रिचार्ज करना चाहते है, तो जिस स्टोर पर आप जाते है इन सुविधाओं के लिए उस दुकानदार कर पास Lapu सिम कार्ड होता है, जिससे ही वह ये सुविधाए प्रदान करता है।
हर एक मोबाइल ऑपरेटर की ओर से अलग अलग लापू सिम कार्ड जारी किए जाते हैं, और जिस ऑपरेटर की भी सुविधा किसी को प्रदान करनी हो उसे, उस ऑपरेटर के द्वारा जारी किए गए लापू सिम का ही उपयोग करना होता है। लापू सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर या एरिया सेल्स मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है।
Lapu सिम के क्या फायदे है?
Lapu सिम किसी रिटेलर के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया होता है। जहां लापु सिम से हर रिचार्ज, सिम एक्टिवेशन, सिम स्वैप एमएनपी इत्यादि के लिए रिटेलर को कमीसन मिलता है, वही lapu sim में validity (वैधता) के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता नही होती, और रिटेलर को कुछ ऑफर और सुविधाएं भी दी जाती है।
हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇
Lapu sim card chahie
ReplyDelete9119905416
DeleteMy lapu number
DeleteMujhe lapu SIM card chahiye
ReplyDeleteMujhe chahiye
DeleteHame lapu sim card number chahiye
ReplyDeleteMujhe lapu sim card number chahiye
DeleteWhatsApp number 9119905416
ReplyDeleteLapu sim chahiye
ReplyDeleteWhatsapp 9934441643
Milana pushing ki jarurat hai aur ka number chahie Humko Labh
ReplyDelete9955723073
ReplyDeleteLapu passboard
DeleteMera number lock banaa dijiye please 8982700158
ReplyDelete9934441643
ReplyDelete9635100714
ReplyDelete