आज, नियो भारत में एक अग्रणी फिनटेक है। यह सेविंग अकाउंट पर 7% प्रति वर्ष इंट्रेस्ट और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस दे रहा है और इसी कारण कई सारे लोग हर दिन इनसे जुड़ रहे है। यह ब्लू-कॉलर क्षेत्रों में और दुनिया भर में यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एक मिलियन से अधिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। विदेश यात्रा के लिए नियो फोरेक्स कार्ड बहुपयोगी है। इसमे एकाउंट खोलने के लिए कही किसी ब्रांच में जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती। कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन ही यहां एकाउंट खोल सकता है। नियो ने इसके लिए IDFC first bank, yes bank, DCB बैंक के साथ साझेदारी की है।
पर जहां एक तरह नियो सेविंग अकाउंट पर 7% प्रति वर्ष इंट्रेस्ट और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस दे रहा है, वही नियो ने इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते भी रखी है। जैसे अगर आप यहां सेविंग एकाउंट खुलवाते है तो, आपको यहां कम से कम ₹10,000 मंथली औसतन राशि अपने एकाउंट में रखनी होगी। अगर आप ऐसा नही करते है तो, इसके लिए आपके एकाउंट से दंड के रूप कुछ राशि काट ली जाएगी। एकाउंट में जितना ज्यादा कम राशि होगा उसी के हिसाब से यह राशि काटी जाएगी।
इसके अलावा अगर आप चाहते है, नियो के डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड ATM लेनदेन करे तो, इसके लिए आपको आपके एकाउंट में ₹25,000 मंथली औसतन राशि रखनी होगी अन्यथा यह भी आपको कुछ फ्री ट्रांसक्शन के बाद चार्ज देना होगा।
लेकिन अगर आप सिर्फ 7% इंटरेस्ट के लिए नियो में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो, आपके लिए एक दूसरा विकल्प पेटीएम हो सकता है। Paytm payments Bank के अंदर आप ₹1000 से भी फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं, और इस पर आपको 7% ब्याज मिलेगा। यहां एक और अच्छी बात यह है कि आप जब चाहे अपनी फिक्स डिपॉजिट में से पैसे निकाल सकते हैं, और जब चाहे वापस उस में जमा कर सकते हैं। और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता।
हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇
Konsi digital bank sahi h. Jisme koi bhi charge na ho.
ReplyDelete