Monday, September 30, 2019

Video stabilization क्या होता है? गूगल फोटोज की मदद से वीडियो को स्थिर बनाये। video stabilization kya hota hai?

 video stabilization का हिंदी होता है "वीडियो स्थिरीकरण"। और जिसका मतलब है किसी वीडियों को स्थिर बनाना। जब हम किसी वीडियो को रिकॉर्ड करते है तो कई बार यह बहुत हिलता-डुलता हुआ होता है जब हम इसे किसी तरह स्थिर बनाते है तो उसे ही वीडियो को stabilize करना कहते है।
           इंटरनेट पर आपको कई सारे  video stabilizer  सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिसमें से कुछ paid होते हैं तो कुछ फ्री होते है। आजकल मिलने वाले कई सारे स्मार्टफोन में आपको इनबिल्ट वीडियो स्टेबलाइजेशन का ऑप्शन मिल जाता है पर अगर आप का वीडियो फिर  स्थिर नहीं बन पाता तो आप अपने फोन में एक प्रीइंस्टॉल्ड ऐप गूगल फोटोस की मदद से किसी वीडियो को स्थिर बना सकते हैं, नीचे दिए गए निर्देशों को देखकर....।

1. अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज को खोले।


2. इसके बाद ऊपर बायीं ओर दिए गए 3 लाइन्स पर क्लिक करे।

3. इसके बाद device folder को सेलेक्ट करे।

4. Device folder में से उस वीडियो को चुने जिसे आपको स्थिर बनाना है or stabilize करना है।

5. वीडियो खोलने के बाद नीचे आपको वीडियो एडिट करने का शाइन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

6. इसके बाद आपको stabilize पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही स्थिरीकरण चालू हो जाएगा।

7. प्रोसेस पूरा हो जाने पर save copy पर क्लिक करें।

 और बस इतना करने पर आपका एक स्थिर वीडियो का कॉपी आपके गैलरी में सेव हो जाता है।  आप चाहे तो वही गूगल फोटोज एप के अंदर स्थिर किए हुए वीडियो और बिना स्थित किए हुए वीडियो की तुलना भी कर सकते हैं।

 और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...