Saturday, January 25, 2020

अपना पुराना फोन कहां बेचे? कहां मिलेगी बेस्ट प्राइसिंग? Apna purana phone kaha beche? Kahan milegi best pricing?


जब भी हम कोई नया फोन लेते हैं तो 6 महीने, 1 साल या डेढ़ साल में उसे चेंज करने का मन बना लेते हैं। क्योंकि 1 साल के अंदर ही स्मार्टफोन में कई तरह के बदलाव हो जाते हैं, और हमें लगने लगता है कि अब हमें एक नया फोन ले लेना चाहिए।  परंतु अब ऐसी स्थिति में अपने पुराने फोन को अच्छी कीमत पर बेच पाना बड़ी मुश्किल का काम हो जाता है।  फोन को बेचने के लिए वैसे तो कई विकल्प हैं, परंतु अगर हमें अपनी फोन की सही कीमत चाहिए तो इसके के लिए हमें थोड़ा रिसर्च करना होता है।
सबसे पहले तो हमारे पास हमारे फोन को बेचने के लिए मुख्यत 5 विकल्प हैं :
1. अपने आस-पास या किसी पहचान वाले को अपना फ़ोन बेच दे।
2. OLX, facebook marketplace जैसे साइट्स पर लिस्ट करे और किसी अनजान व्यक्ति से बात करके उन्हें बेच दे।
3. फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे वेबसाइट पर फ़ोन खरीदते समय एक्सचेंजकर दे।
4. Cashify, PhoneCash साइट्स पर लिस्ट करके ऑनलाइन बेच दे।
5. अपने आस-पास किसी मोबाइलशॉप पर एक्सचेंज करले या उन्हें ही बेच दे।
अब इनमें से अगर आप अपने किसी पहचान वाले को अपना फोन देते हैं, और उसमें कोई प्रॉब्लम आ जाती है बाद में, तो वह उसके लिए आपको ही ब्लेम करेंगे। तो अपने पहचान वाले को देने के बाद थोडी परेशानी लेनी पड़ सकती है।
  वहीं अगर आप ओएलएक्स, फेसबुक जैसे साइट पर अपना फोन किसी अनजान को बेचते हैं, तो वहां आपको इतनी अच्छी कीमत नहीं मिल पाती। और बार-बार सब लोगों से बात करना पड़ता है,  इनके कॉल आते रहते हैं।
   अगर आप अपने पुराने फोन को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसे वेबसाइट पर एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके फोन की पूरी वैल्यू नहीं मिल पाती। आपके फोन की जितनी कीमत मिलनी चाहिए उसकी आधी कीमत ही मिल पाती है।
    वही आप अगर चौथे और पांचवे ऑप्शन के साथ जाते हैं तो आपके फोन की अच्छी कीमत मिल सकती है।  जहां cashify या phonecash जैसे कई सारे अप्प्स और वेबसाइटस है, जो आपके फ़ोन की कीमत आपके पहले ही बता देते है। और यहां आपको लगभग अच्छी कीमत मिल जाती है।  और इसमें आपको किसी अनजान व्यक्ति से ना ही बात करने की जरूरत है, और ना ही फोन देने के बाद किसी तरह का कोई टेंशन लेने की जरूरत।
    वही पांचवा भी एक बहुत अच्छा विकल्प है। जहां पर कई बार आपको ऑनलाइन से भी बेहतर कीमत ऑफलाइन में मिल जाती है।
     अगर मैं अपने अनुभव से आपको बताऊं तो, सबसे पहले आप अपने आसपास के मोबाइल शॉप पर पता कर ले, कि आपके पुराने फोन की कितनी कीमत मिल रही है। इसके बाद आप Cashify और PhoneCash जैसे कुछ एप्लीकेशन पर अपने फोन की कीमत पता करें और जहां सबसे ज्यादा कीमत आपको मिलती हैं वही अपना फोन बेंचे।

हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...