Sunday, January 19, 2020

2020 के सबसे अच्छे रिसेलिंग एप्लिकेशन। घर बैठे पैसे कमाए। Best Reselling/Reseller apps in 2020 | earn money from home


2019 में रिसेलिंग करके कई सारे लोगो ने लाखो कमाए। और अब 2020 में Reselling और भी बढ़ने वाला है। क्योंकि लोगों को जहा वस्तुए सस्ती मिलती है, वही से खरीदना पसंद करते है। जहां एक ओर ई-कॉमर्स वेबसाइट किसी वस्तु को अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट करने या बेचने के लिए कुछ कमीशन लेती हैं, वही रिसेलिंग एप्लीकेशन कोई कमीशन नहीं लेती। इस वजह से रिसेलिंग एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को सस्ते दाम पर वस्तुएं दे कर पाती हैं।
आज भारत में लाखो लोग रिसेलिंग करके घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के 20 से 30 हज़ार रुपए महीना कमा रहे है। किसी भी व्यक्ति को reselling करने या Reseller बनने के लिए बस एक स्मार्टफोन, इंटरनेट और रिसेललिंग एप्लिकेशन होनी चाहिए।
अब स्मार्टफोन और इंटरनेट तो आपके पास है, तो चलिये हम आपको कुछ सबसे पॉपुलर रिसेलिंग एप्लिकेशन के बारे में बताते है।
यहा जो Reselling app जितना अच्छा है उसे उतनी ही अच्छी रैंकिंग दी गयी है:-
1) मीशो (meesho) :- मीशो रिसेलिंग में लगभग सबसे पहले आया था। और अब तक सबसे अच्छी सर्विस दे रहा है। चाहे प्रॉडक्ट क़्वालिटी की बात करे या प्रॉडक्ट प्राइसिंग की, कस्टमर सपोर्ट की बात करे या रेफरल प्रोग्राम की हर जगह मीशो टॉप पर आता है। यहा डाउनलोड करे👇
https://meesho.com/

2) ग्लोवरोड (GlowRoad) :- रिसेलिंग के लिए ग्लोवरोड दूसरा सबसे अच्छा एप्लिकेशन है। GlowRoad की एक सबसे अच्छी बात यह है, की यहा आपको किसी भी प्रॉडक्ट के लिए डेलिवरी या शिपिंग चार्ज नही देना होता चाहे वह प्रॉडक्ट 50 रुपये का हो, 100 रुपये का हो या 1000 रुपये का। वही अगर दूसरे अप्प्स में आप जाते है तो महँगे प्रोडक्ट पर आपको डेलिवरी चार्ज लगे या न लगे परंतु कम महँगे, 50-100 रुपये के प्रोडक्ट पर आपको डेलिवरी चार्ज जरूर लगाया जाता है। यहा डाउनलोड करे👇

3) शॉप101 (Shop101) :- तीसरे नम्बर पर सबसे अच्छा reselling अप्प शॉप101 है। shop101 में अब बहुत सारे प्रोडक्ट पर डेलिवरी चार्ज भी हटा दिया गया है, और प्रोडक्ट की प्राइसिंग भी काफी अच्छी है। यहा डाउनलोड करे👇

4) सेलटीएम (Selltm) :- Selltm पर आप प्रोडक्ट की reselling के साथ-साथ मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज करके भी कमीशन काम सकते है। इस तरह सेलटीएम अप्प से आप Reselling और recharge कमीशन, दोनों कमा सकते है। यहा डाउनलोड करे👇

Reselling के लिए अगर आप इन चार अप्प्स पर ही काम करते है तो बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। पर अगर आप और भी कुछ अप्प्स को देखना चाहते है, तो नीचे दिए गए अप्प्स को देख सकते है।👇




और जानकारी के लिए वीडियो देखे👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...