Saturday, January 18, 2020

वाईफ़ाई कॉल या VoWifi क्या है? वाईफ़ाई कॉल्स कैसे काम करता है? Wi-Fi calls or VoWifi kya hai? Wifi calling kaise kaam karta hai?


जब से भारत में एयरटेल और जिओ की ओर से वाईफाई कॉलिंग की सुविधा लाई गई है। तब से लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं, कि वाईफाई कॉलिंग क्या है, और यह कैसे काम करता है। तो यहां आपको बताना चाहूंगा वाईफ़ाई कालिंग किसी से फोन कॉल के द्वारा कनेक्ट करने का एक दूसरा विकल्प है।  जिसमें अगर सेल्यूलर नेटवर्क उपलब्ध ना हो तो यूजर वाईफाई की मदद से कहीं भी कॉल कर सकता है।  इसके लिए यूजर के पास वाईफाई कॉलिंग सपोर्टेड स्मार्टफोन और वाईफाई कॉलिंग सर्विस प्रदान करने वाले ऑपरेटर कि सिम कार्ड और एक अच्छा ब्रॉडबैंड वाईफ़ाई होनी चाहिए।
इससे पहले हम किसी से फोन कॉल के द्वारा कनेक्ट होने के लिए सेल्यूलर नेटवर्क या वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) को काम में लेते थे। (VoIP कॉल के कुछ उदाहरण है: व्हाट्सएप कॉल, फेसबुक मैसेंजर कॉल, skype call इत्यादि।) जहां अब एक और नई तकनीक वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन हमें धीरे-धीरे सभी फ़ोन के लिए मिलने लगा है।  अगर हम किसी को सेल्यूलर नेटवर्क के द्वारा कॉल करते हैं, तो हमारे फोन में सेल्यूलर नेटवर्क के लिए उपलब्ध राशि या एक्टिवेट प्लान होना चाहिए। वहीं अगर हम VoIP कॉल से किसी को कॉल करते हैं, तो हमारे पास हमारे फोन में डाटा बैलेंस या wifi कनेक्शन होना चाहिए। लेकिन अगर हम किसी को वाईफाई कॉलिंग के द्वारा कॉल करते हैं तो हमारे फोन में एक्टिवेट प्लान के अलावा एक अच्छी खासी Wi-Fi connection होनी चाहिए।  Wi-Fi calling को काम में लेने पर हमें किसी तरह का सेल्यूलर नेटवर्क चार्ज नहीं देना होता। क्योंकि हमारा फोन कॉल डाटा वाईफाई कनेक्शन के द्वारा ट्रांसफर की जाती है।
  पहले हमारे पास फ्री में कॉल करने के लिए VoIP कॉल की ही सुविधा उपलब्ध थी। जो कि इतनी अच्छी नहीं मानी जाती थी। क्योंकि VoIP कॉल में  बातचीत करते समय  बातचीत में आवाज थोड़ी देर बाद सुनाई देती है और इस से बातचीत में थोड़ी परेशानी होती है। इसलिए वॉइस कॉल को इतना ज्यादा पसंद नहीं किया जाता।  परंतु अगर अब हम वाईफाई कॉलिंग के द्वारा किसी को कॉल करते हैं तो इसके लिए हमें किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा और इसमें कॉल की क्वालिटी और भी ज्यादा अच्छी होगी।
    जैसा हमने आपको बताया Wi-Fi calling के लिए सपोर्टेड ऑपरेटर के सिम कार्ड और सपोर्टेड डिवाइस भी होना चाहिए। परंतु अभी के समय में सिर्फ एयरटेल और जियो ही वाईफाई की कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं। वहीं स्मार्टफोन डिवाइस की बात करें तो कुछ स्मार्टफोन ब्रांड ही अपने कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन में वाईफाई कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं। हालांकि कि धीरे-धीरे वाईफाई कॉलिंग की सुविधा आपको माध्यम रेंज और लोवर प्राइस वाले स्मार्टफोन में भी जल्द ही देखने को मिलेंगे। वाईफ़ाई कॉलिंग की सुविधा किसी स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट (OTA update) के जरिये भी दिया जा सकता है। अभी Apple, OnePlus, Samsung और Xiaomi के कुछ डिवाइस में वाईफ़ाई कॉलिंग की सुविधा दी गयी है।  जहां एक और स्मार्टफोन में धीरे-धीरे वाईफाई कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है वहीं दूसरी ओर दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे आईडिया और वोडाफोन भी वाईफाई कॉलिंग की सुविधा देने पर विचार कर रहे हैं।  मतलब भविष्य में जल्द ही हमें लगभग सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और सभी मोबाइल डिवाइस इस में वाईफाई कॉलिंग की सुविधा देखने को मिलेगी।

हिंदी वीडियो में समझने के लिए यह देखें।👇



No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...