अगर आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए Selltm एक बहुत अच्छा जरिया हो सकता है। Selltm एप्प के अंदर आप मोबाइल या डाटा डीटीएच रिचार्ज करके कमीशन कमा सकते हैं, और वस्तुओं को रीसेल करके भी पैसे कमा सकते हैं। Selltm एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाऊनलोड कर सकते है इसके लिए नीचे लिंक दिया गया है।👇
इस ऐप के अंदर आप जो कोई भी मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज करेंगे उस हर रिचार्ज पर आपको कुछ ना कुछ कमीशन दिया जाएगा। यह कमीशन अलग-अलग ऑपरेटर के हिसाब से, अलग-अलग हो सकता है। जहां एक ओर आप किसी दूसरे एप्लीकेशन से मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज करते हैं, तो वहां आपको कभी-कभी कैशबैक मिलता होगा परंतु ज्यादातर समय आपको वहां कुछ भी कैशबैक या कमीशन नहीं मिलता। वहीं अगर आप यह रिचार्ज Selltm से करते हैं, तो आपको हर रिचार्ज पर एक निश्चित कमीशन मिलता है।
वहीं इस ऐप के अंदर आप वस्तुओं को रीसेल करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एप्प में से उस वस्तु का चयन करना है जिसकी कीमत आपको लगता है कि किसी दूसरे इकॉमर्स प्लेटफार्म से कम है। और फिर इसमें अपना कुछ मार्जिन जोड़कर फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम, ओएलएक्स जैसे एप्स के ऊपर शेयर करना है। और जब कोई व्यक्ति इन्हें देखकर ऑर्डर करना चाहता है, तो वह आपको मैसेज करता है। और आप उनका पता लेकर सेलटीएम ऐप के अंदर उनके नाम से आर्डर प्लेस कर देते हैं। इसके बाद सेलटीएम उस वस्तु को आपके ग्राहक तक डिलीवर कर देता है, और आप उसमें जो कुछ भी कमीशन ऐड करते हैं वह कमीशन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। इस तरह आप वस्तुओं को बिना अपने पास रखे हुए भी उसे सेल करते हैं और घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। आज भारत में लाखों लोग ऐसे हैं, जो प्रोडक्ट को रीसेल करके घर बैठे 20 से ₹30000 महीना आराम से कमा पा रहे हैं।
तो आप भी आज से ही शुरु कीजिए अपना बिजनेस और घर बैठे विचार और प्रोडक्ट भी सेल करके कमाइए ढेर सारे पैसे। Selltm एप्प को डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।👇
और बेहतर हिंदी वीडियो में समझने के लिए यह देखें👇
No comments:
Post a Comment