Sunday, January 12, 2020

सेलटीएम क्या है? सेलटीएम से पैसे कैसे कमाए? Selltm kya hai? Selltm se paise kaise kamaye?


सेलटीएम एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके मदद से घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए जा सकते है।
अगर आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सेलटीएम आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प होगा। Selltm app के  अंदर आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज और Reselling करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के अंदर आपको अपने ग्राहकों के उधार खाता को मैनेज करने का भी विकल्प दिया गया है।

एप्प को डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇
Selltm

      Selltm के अंदर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है रिचार्ज कमीशन। जहा आप अगर सेलटीएम से कोई मोबाइल या DTH रिचार्ज करते है, तो आपको हर रिचार्ज पर कुछ कमीसन मिलता है। यहा रिचार्ज कमीसन अलग-अलग ऑपरेटर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है।

वही सेलटीएम में पैसे कमाने का दूसरा तरीका है रिसेललिंग (Reselling), जिसमे आपको अप्प में दिए गए वस्तुओ को फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, olx जैसे वेबसाइट पर शेयर करना होता है। और जब कोई उसे देखकर खरीदना चाहता है तो आपको उनका पता लेकर बस इस अप्प में उनके नाम से अपना एक मार्जिन रखकर आर्डर कर देना है। अब Selltm उस वस्तु को आपके कस्टमर तक पहुचाती है, और आपका कमीसन आपको आपके बैंक एकाउंट में भेज दिया जाता है।

इसके अलावा अगर आप अपने किसी फ्रेंड, फैमिली को इस ऐप में रेफर करते हैं, और अगर वह इसे ज्वाइन करके इस पर रिसेललिंग करते हैं, तो उनके द्वारा बेचे गए प्रोडक्ट के लिए भी आपको कुछ कमीशन मिलता है।

एप्प को डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇
https://r5at.app.link/WVjMIJzf52

आशा करता हूं आपको आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...