Sunday, January 12, 2020

अब पेटीएम वॉलेट में बैलेंस ऐड करने के लिए लगेंगे एक्स्ट्रा लोडिंग चार्ज। Ab Paytm wallet mein balance add karne ke liye lagenge extra loading charge.


अभी तक अगर आप अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई के द्वारा पैसे ऐड करते थे, तो आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता था। परंतु 1 जनवरी 2020 के बाद अगर आप अपने किसी क्रेडिट कार्ड से 1 महीने के अंदर 10,000 से ज्यादा अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं तो, 10,000 से जितना भी ज्यादा अमाउंट आफ अपने पेटीएम वॉलेट में ऐड करेंगे उस पर आपको 2% extra loading charge देना होगा। मतलब अगर आपने 1 महीने के अंदर किसी क्रेडिट कार्ड से ₹10000 तक एड करते है, तो आपको कोई अतिरिकशुल्क नही देना होगा। परंतु अगर  ₹15000 पेटीएम वॉलेट में ऐड करते है तो 5000 के ऊपर 2%, और अगर आप ₹20000 एक महीने के अंदर पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से ऐड करते हैं तो ₹10000 के ऊपर 2% चार्ज देना होगा।
हालांकि पेटीएम के द्वारा यह चार्ज पहली बात नहीं लगाया गया है। इससे पहले मार्च 2017 में पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने पर 2% चार्ज लगाया था, जिसे कुछ दिनों बाद हटा दिया गया था। और अब वापस से 2020 में वही चार्जेस लगाए जा रहे हैं। माना जाता है जब नोट बंदी हुई थी, तब पेटीएम अपने अंदर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना चाहता था, इस वजह से उस समय यह चार्जेस हटा दिए गए थे।
     हालांकि पेटीएम का कहना है कि, क्रेडिट कार्ड के अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।  अक्सर लोग credit card से पैसे पेटीएम वॉलेट में ऐड करने के बाद उसे बैंक में ट्रांसफर कर लेते हैं, और वापस से क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान करते हैं। तो वहीं कई सारे ग्राहक क्रेडिट कार्ड से Paytm wallet में पैसे ऐड करने के बाद उसे किसी को पेमेंट कर देते हैं, और उनसे पैसे ले लेते हैं और इस तरह क्रेडिट कार्ड का अनावश्यक यूज बढ़ता जा रहा था, जिसे रोकने के लिए पेटीएम ने यह कदम उठाया है।
      हालांकि अभी भी अगर आप डेबिट कार्ड, यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग से पेटीएम वॉलेट में कितने भी पैसे ऐड करते हैं, तो इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। यह चार्ज और लिमिट सिर्फ क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने के लिए लगाए गए हैं।
आशा करता हूं आपको सब कुछ समझा पाया हूं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...