सिओमी हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया लाता ही रहता है। जैसे हाल ही में लांच हुए सिओमी के फ़ोन रेडमी नोट 8 में पहली बार इनबिल्ट Alexa का सपोर्ट देखने को मिला। इसके वजह से पहली बार यूज़र्स को किसी स्मार्टफोन में Alexa को यूज़ करने का मौका मिला।
और अब एक और कदम आगे बढ़ाकर सिओमी अपने इंडियन स्मार्टफोनके लिए, सबसे पहले Qualcomm के ओर से बनाये गए NaVIC (navigation with Indian constellation) सपोर्टेड चिपसेट को उपयोग करने वाला है। इसके लिए ISRO के साथ Xiaomi की बातचीत अंतिम चरण में है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही हमे सिओमी के फ़ोन में NaVIC का सपोर्ट मिल जाएगा। और इसके साथ ही सिओमी दुनिया की पहली स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी जो अपने स्मार्टफोन में नाविक का सपोर्ट देगी।
अगर आप navic के बारे में नही जानते तो navic का एक दूसरा नाम IRNSS (Indian regional Navigation satellite system) भी है। और नाविक भारत के लिए GPS (Global positioning system) का एक विकल्प है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के द्वारा भेजे गए 7 सैटेलाइट के द्वारा भारत के ऊपर नेविगेशन के लिए इसे काम में लिया जाता है।
NaVIC को अगर भारतीय स्मार्टफोन में नेविगेशन के लिए काम में लिया जाता है तो इससे स्मार्टफोन में नेविगेशन का अनुभव और भी ज्यादा बेहतर और सटीक हो जाएगा। और भारत को navigation के लिए किसी और देश के सैटेलाइट पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।
परंतु NaVIC की एक कमी यह भी है कि, यह सिर्फ भारत या इसके आसपास के क्षेत्र के लिए ही काम में लिया जा सकता है अगर आप भारत या इसके आसपास के देशों से बाहर जाते हैं तो आपको वापस GPS पर ही निर्भर रहना होगा। क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी स्मार्टफोन को लेकर अलग-अलग देशों में जाता रहता है और अगर सिर्फ फ़ोन में NaVIC का ही सपोर्ट मिले तो किसी और देश में नेविगेशन काम नही करेगा। तो यहाँ ये हो सकता है की सिओमी हमे फ़ोन में आपने हिसाब से एक समय पर दोनों में से किसी एक को उपयोग करने का विकल्प दे या, अगर हम भारत में फ़ोन को यूज़ करे तो नाविक पर चले परंतु जैसे ही किसी और देश में जाए अपने-आप ही GPS में बदल जाए। तो अब देखना होगा कि सिओमी इसे किस तरह से अपने स्मार्टफोन में लेकर आता है।
और अब एक और कदम आगे बढ़ाकर सिओमी अपने इंडियन स्मार्टफोनके लिए, सबसे पहले Qualcomm के ओर से बनाये गए NaVIC (navigation with Indian constellation) सपोर्टेड चिपसेट को उपयोग करने वाला है। इसके लिए ISRO के साथ Xiaomi की बातचीत अंतिम चरण में है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही हमे सिओमी के फ़ोन में NaVIC का सपोर्ट मिल जाएगा। और इसके साथ ही सिओमी दुनिया की पहली स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी जो अपने स्मार्टफोन में नाविक का सपोर्ट देगी।
अगर आप navic के बारे में नही जानते तो navic का एक दूसरा नाम IRNSS (Indian regional Navigation satellite system) भी है। और नाविक भारत के लिए GPS (Global positioning system) का एक विकल्प है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के द्वारा भेजे गए 7 सैटेलाइट के द्वारा भारत के ऊपर नेविगेशन के लिए इसे काम में लिया जाता है।
NaVIC को अगर भारतीय स्मार्टफोन में नेविगेशन के लिए काम में लिया जाता है तो इससे स्मार्टफोन में नेविगेशन का अनुभव और भी ज्यादा बेहतर और सटीक हो जाएगा। और भारत को navigation के लिए किसी और देश के सैटेलाइट पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।
परंतु NaVIC की एक कमी यह भी है कि, यह सिर्फ भारत या इसके आसपास के क्षेत्र के लिए ही काम में लिया जा सकता है अगर आप भारत या इसके आसपास के देशों से बाहर जाते हैं तो आपको वापस GPS पर ही निर्भर रहना होगा। क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी स्मार्टफोन को लेकर अलग-अलग देशों में जाता रहता है और अगर सिर्फ फ़ोन में NaVIC का ही सपोर्ट मिले तो किसी और देश में नेविगेशन काम नही करेगा। तो यहाँ ये हो सकता है की सिओमी हमे फ़ोन में आपने हिसाब से एक समय पर दोनों में से किसी एक को उपयोग करने का विकल्प दे या, अगर हम भारत में फ़ोन को यूज़ करे तो नाविक पर चले परंतु जैसे ही किसी और देश में जाए अपने-आप ही GPS में बदल जाए। तो अब देखना होगा कि सिओमी इसे किस तरह से अपने स्मार्टफोन में लेकर आता है।
आशा करता हूं आपको सब कुछ समझा पाया हूं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment