जामतारा झारखंड राज्य के अंदर एक छोटा से जिला है, जो कुछ समय से साइबर क्राइम के लिए सुर्खियों में है। जामतारा को भारत का साइबर क्राइम हब या साइबर क्राइम की राजधानी मानी जाने लगी है। एक सर्वे के अनुसार पूरे भारत में होने वाले साइबर क्राइम का 80% जामतारा से या वहाँ के लोगों द्वारा किया जाता है।
यहाँ 2016 के बाद साइबर क्राइम में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। जब से भारत में नोटबन्दी हुई और लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन आये और ऑनलाइन पेमेंट करने लगे तब से कॉल करके फ्रॉड करने का सिलसिला कुछ ज्यादा है बाद गया। यहां लोग ज्यादा पढ़े-लिखे भी नही है। पर कॉल करके पैसे ठगने मे इन्हें कोई परेशानी नही होती, क्योंकि आज भी 40% से 50% लोग ऐसे है जो इतने पढ़े-लिखे नही है पर उनके पास एक डेबिट कार्ड या कोई ऑनलाइन पेमेंट अप्प जैसे google pay, phonepe, paytm है। तो ऐसे लोगो के साथ ठग करके फ्रॉड करना इनके लिए आसान हो जाता है।
जामतारा में लोगों ने फ्रॉड करके ऐसे-ऐसे घर बना लिए है के अगर कोई बाहर से वहाँ जाता है, तो देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है कि ऐसे मकान तो शहरों में भी नहीं होते। हालांकि वहाँ की सरकारी सड़को की हालात उतनी अच्छी नही है, पर वहां गाओं में ऐसे घर मिलेंगे जैसे किसी सहर में हो। इनकी जिंदगी और लाइफस्टाइल बिल्कुल रईसों की जैसी है, और यह सारे काम वे लोग इन्हीं फ्रॉड के पैसे से कर पाते है।
समय-समय पर यहां पर पुलिस की छापेमारी भी की जाती है, और कई सारे लोग इसके लिए पकड़े भी गए हैं। परंतु यहां पर यह क्राइम इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि दो पकड़े जाते हैं तो चार और सामने आ जाते हैं। और अब तो यह लोग पहले जो ग्रुप में करते थे, वे काम अकेले ही कर लेते हैं और कई सारे लोग अब जामतारा से निकलकर दिल्ली मुंबई और गुजरात जैसे शहरों में रहकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
यहाँ 2016 के बाद साइबर क्राइम में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है। जब से भारत में नोटबन्दी हुई और लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन आये और ऑनलाइन पेमेंट करने लगे तब से कॉल करके फ्रॉड करने का सिलसिला कुछ ज्यादा है बाद गया। यहां लोग ज्यादा पढ़े-लिखे भी नही है। पर कॉल करके पैसे ठगने मे इन्हें कोई परेशानी नही होती, क्योंकि आज भी 40% से 50% लोग ऐसे है जो इतने पढ़े-लिखे नही है पर उनके पास एक डेबिट कार्ड या कोई ऑनलाइन पेमेंट अप्प जैसे google pay, phonepe, paytm है। तो ऐसे लोगो के साथ ठग करके फ्रॉड करना इनके लिए आसान हो जाता है।
जामतारा में लोगों ने फ्रॉड करके ऐसे-ऐसे घर बना लिए है के अगर कोई बाहर से वहाँ जाता है, तो देखकर आश्चर्यचकित रह जाता है कि ऐसे मकान तो शहरों में भी नहीं होते। हालांकि वहाँ की सरकारी सड़को की हालात उतनी अच्छी नही है, पर वहां गाओं में ऐसे घर मिलेंगे जैसे किसी सहर में हो। इनकी जिंदगी और लाइफस्टाइल बिल्कुल रईसों की जैसी है, और यह सारे काम वे लोग इन्हीं फ्रॉड के पैसे से कर पाते है।
समय-समय पर यहां पर पुलिस की छापेमारी भी की जाती है, और कई सारे लोग इसके लिए पकड़े भी गए हैं। परंतु यहां पर यह क्राइम इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि दो पकड़े जाते हैं तो चार और सामने आ जाते हैं। और अब तो यह लोग पहले जो ग्रुप में करते थे, वे काम अकेले ही कर लेते हैं और कई सारे लोग अब जामतारा से निकलकर दिल्ली मुंबई और गुजरात जैसे शहरों में रहकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
हिंदी वीडियो में जानने के लिए यहां देखें।👇
No comments:
Post a Comment