आज ज्यादातर लोग एक एंड्रॉयड फोन उपयोग करते हैं। और इसमें ना जाने कितने ही ऐप्स इंस्टॉल करके रखते हैं, जिसमें से कई सारे ऐप्स हमें अनचाहे नोटिफिकेशन भेजकर परेशान करती है, तो वहीं कई सारे ऐप जिन्हें कोई डाटा यूज़ करने की जरूरत नहीं है, फिर भी वह ढेरों सारे डाटा को यूज करती हैं। कुछ एप्स हमें अपने फोन में पहले से ही इंस्टॉल करके मिलते हैं, जिन्हें हम हटा नहीं सकते और इनके नोटिफिकेशन हमें परेशान करते हैं। तो ऐसी स्थिति में आपको एंड्रॉयड फोन के एप्लीकेशन सेटिंग्स के बारे में पता होना चाहिए जिसके बाद आप इन सब परेशानी से बच सकते हैं, और अपने हिसाब से इन एप्स को कंट्रोल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एंड्रॉइड में अप्प्स के पांच सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स के बारे में।
इसके लिए सबसे पहले आपको उस ऐप के सेटिंग तक पहुंचना होगा इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप वहाँ पहुंच सकते हैं:
1. अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स ओपन करे।
इसके लिए सबसे पहले आपको उस ऐप के सेटिंग तक पहुंचना होगा इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप वहाँ पहुंच सकते हैं:
1. अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स ओपन करे।
2. यहां आपको अप्प्स के अंदर जाना है।
3. इसके बाद मैनेज अप्प्स पर क्लिक करे।
4. यहाँ आपके पास उन सारी अप्प्स की लिस्ट आ जाएंगी जो भी अप्प्स या सॉफ्टवेयर आपके एंड्रॉयड फ़ोन में उपलब्ध है। यहां आप किसी अप्प को सीधे सर्च भी कर सकते है। यहां आप उस ऐप पर क्लिक करें जिस ऐप में आपको सेटिंग्स करनी है।
5. उस एप पर क्लिक करते ही उस के सेटिंग्स के सारे ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे।
यहां तक पहुंचने के लिए कई सारे स्मार्टफोन में शॉर्टकट भी है। इसके लिए आपको Recent apps में जाना है। और जिस ऐप की सेटिंग करना चाहते हैं, उसे दबाकर रखना है। जिसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें से सेटिंग्स के आइकन पर आपको क्लिक करना है और आप सीधे इस ऐप की सेटिंग पर आ जाएंगे।
निम्न दिए गए चित्र के अनुसार:
1. यहां से आप देख सकते हैं कि, आपने उस ऐप के लिए कौन-कौन सी परमिशन दे रखी है। और आप चाहे तो यहां से किसी परमिशन को बंद या चालू भी कर सकते हैं।
2. यहां से आप उस ऐप के नोटिफिकेशन को बंद या चालू कर सकते हैं। साथ ही साथ आप यहां से सेटिंग कर सकते हैं कि उस एप के नोटिफिकेशन के समय वाइब्रेशन होना चाहिए या नहीं या नोटिफिकेशन लाइट आना चाहिए या नहीं।
3. कई सारे ऐप ऐसे होते हैं जो बिना इंटरनेट डाटा को यूज किए ही काम कर सकते हैं। परंतु वह बहुत ज्यादा इंटरनेट डाटा को यूज करते हैं ऐसी स्थिति में आप यहां से उस ऐप के लिए डाटा यूज़ को चालू या बंद कर सकते हैं। यहां आप यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह अप्प किस तरह के डेटा को यूज़ करेगा। जैसे वाईफाई डाटा को यूज़ कर सकता है या नहीं, मोबाइल सिम 1 डाटा को यूज कर सकता है या नहीं या मोबाइल में सिम 2 के डाटा को यूज कर सकता है या नहीं।
4. यहां क्लिक करके आप उस एप्लीकेशन के सारे डेटा को इरेज़ ( डिलीट) कर सकते हैं। जैसे कई बार कई एप्लीकेशन ठीक से काम नहीं करते, तो ऐसी स्थिति में उसे अनइनस्टॉल करके वापस से इंस्टॉल करना होता है। तो ऐसी स्थिति में आप उसे एक बार डाटा क्लियर ऑल करके देख सकते हैं जिससे वह एप्लीकेशन बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी और उसके सारे डेटा डिलीट हो जाएंगे।
5. अगर आप किसी एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल नहीं कर सकते और ना ही उसे यूज करते हैं, तो उसे force stop कर सकते हैं। जिसके बाद जब तक आप उस एप्लीकेशन को एक बार नहीं खोल लेंगे, तब तक वह किसी तरह का कोई भी गतिविधि नहीं करेगी और ना ही फोन का मेमोरी यूज़ करेगी।
तो यही पांच ऐसे सेटिंग थे जो हर एक एंड्राइड यूजर को पता होना चाहिए।
हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखें।👇
No comments:
Post a Comment