Google maps का उपयोग दो लगभग है स्मार्टफोन यूजर करता है पर क्या आपको पता है गूगल मैप्स के टाइमलाइन फीचर के बारे में? गूगल मैप्स का टाइमलाइन फीचर एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है गूगल की तरफ से, जिसकी मदद से आप देख सकते हैं पूरे दिन में आप कहां-कहां गए या तो फिर, आपके फ्रेंड या फैमिली के स्मार्टफोन को लेकर भी आप उसके फोन से देखकर आप चेक कर पाएंगे कि वह कहां कहां गए थे पूरे दिन। टाइमलाइन का उपयोग या इसे एक्टिवेट करने के लिए निम्न निर्देशो का पालन करे👇
1. अपने फोन में गूगल मैप्स को खोलें और फिर ऊपर दाहिने कोने में 3 लाइंस के ऊपर क्लिक करें।
2. क्लिक करने के बाद आपके पास एक लिस्ट खुल जाएगा जिसमें से आपको दूसरा ऑप्शन टाइमलाइन में जाना है।
3. अगर आप पहली बार टाइमलाइन को खोल रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको टर्न ऑन पर क्लिक करना है। पर अगर आपने इससे पहले गूगल मैप्स में टाइम लाइन को खोला था तो आपको या पेज नहीं दिखाई देगा।
3. इसके बाद आपके पास जो पेज खुलकर आता है उस पर आप देख पाएंगे कि पूरे दिन आप कहां कहां गए।
इस पेज के ऊपर आप देख सकते हैं कि पूरे दिन आप कहां कहां गए। आपको इस पेज पर मैप और डिस्टेंस साथ ही साथ यह भी दिखाई देता है कि आपने दो जगहों के बीच कैसे ट्रेवल किया पैदल या किसी और ट्रांसपोर्टेशन से। पर यहां पर आपको सिर्फ उसी दिन की डिटेल मिल पाती है जिस दिन आप यह चेक कर रहे हैं अगर आपको बीते हुए किसी और दिन की डिटेल चेक करनी है तो आपको ऊपर दिए गए today के ऊपर क्लिक करके कैलेंडर खोल लेना है और उसमें से आप कोई भी तिथि चुन सकते हैं जिस तिथि की डिटेल आपको चेक करनी है।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment