VPN का फुल फॉर्म होता है virtual private network (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)। और जैसा नाम से ही पता चल रहा है वीपीएन हमें वास्तव में इंटरनेट पर एक प्राइवेट नेटवर्क प्रदान करता है, जहां हम निजी तौर पर व्यक्तिगत रूप से अपना कुछ काम कर सकते हैं, जो प्राइवेट रहेगा।
इंटरनेट पर जब कोई वेबसाइट किसी देश के लिए ब्लॉक किया हुआ होता है तो VPN का उपयोग करके उस देश में रहकर भी उस वेबसाइट को एक्सेस किया जा सकता है। वीपीएन का उपयोग करके आप इंटरनेट में दिखा सकते हैं कि आप किसी और देश से (आपके VPN में सिलेक्टेड देश से) इंटरनेट यूज कर रहे हैं।
जैसे चाइना में गूगल के कई सारे सर्विसेज उपलब्ध नहीं है, बैन किये गए है, तो वहां पर अगर कोई बाहर से जाता है, और उसे गूगल के उस सर्विस को यूज करना है, तो वहां पर उसे वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग करना होता है, और इसके उपयोग से वह आसानी से उस वेबसाइट को एक्सेस कर पाता है जिसे चाइना में ब्लॉक किया गया है।
जब हम कोई वीपीएन नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते हैं तो जो कुछ भी हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं वह पहले उस कनेक्टेड सर्वर में जाता है और फिर कनेक्टेड सर्वर से इंटरनेट पर वह चीजें सर्च की जाती है, और जब इंटरनेट उस सर्वर को रिस्पांस करता है तो सर्वर हमें रिजल्ट दिखाता है इस तरह वीपीएन नेटवर्क काम करता है।
जैसे मान लेते हैं अभी मैं भारत में बैठा हूं और एक यूरोपियन किसी कंट्री के VPN से कनेक्टेड हूँ, तो जो कुछ भी मैं अब इंटरनेट पर सर्च करूँगा वह पहले उस यूरोपियन कंट्री के सर्वर पर जाएगा जिसे मैंने कनेक्ट किया है, और इंटरनेट से जब उस सर्वर को रेस्पोंस किया जाएगा तो सरवर मुझे वहीं रिजल्ट दिखाएगा। इस तरह में भारत में बैठे-बैठे उस यूरोपियन कंट्री कि ओर से इंटरनेट पर सर्च कर पा रहा हूं।
इंटरनेट पर आपको कई सारे वीपीएन (VPN) नेटवर्क प्रोवाइडर मिल जाएंगे, जिसमें से कुछ नेटवर्क को आप भुगतान करके ले सकते हैं, वहीं कुछ नेटवर्क आपको फ्री में भी मिल जाते हैं पर, फ्री वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनियां अक्सर यूजर का डाटा चोरी करती है या तो फिर आपको उस वीपीएन नेटवर्क के द्वारा तरह-तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। पर वही अगर आप कोई वीपीएन नेटवर्क भुगतान करके लेते हैं तो वह नेटवर्क बिल्कुल से और सिक्योर होता है, जिसमें आपको किसी तरह का विज्ञापन भी नहीं दिखाया जाता।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
आपका पोस्ट बहुत बेहतर हमें VPN के बारे मे जानकर अच्छी जानकारी मिली आप इतने बेहतर पोस्ट कैसे लिख लेते है ये पोस्ट आप खुद लिखते है या freelencing राइटर द्वारा लिखवाते है ?
ReplyDelete1] VPN क्या है?
2] VPN यूज कैसे करें?
3] VPN के फायदा
4] VPN के नुकसान
5] Top 5 Best VPN For Android 2021
1.Express VPN, 2.NordVPN, 3. Windscribe
अधिक जानने के लिए :- https://technicalmbn.tech/vpn-क्या-है-vpn-कैसे-काम-करता/