आईएमइआई का फुल फॉर्म है "अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान" ( International Mobile Equipment Identity )। और जैसा इसके फुल फॉर्म से पता चलता है यह किसी डिवाइस का एक पहचान होता है। IMEI नंम्बर 15 नंबर का होता है, जो आपको किसी सेल फ़ोन में बैटरी के नीचे, रिटेल बॉक्स पर या *06# डायल करने पर मिल जाता है, वही स्मार्टफोन में इसके अलावा फ़ोन सेटिंग्स के अबाउट में भी मिल जाता है।
IMEI Number किसी फोन के पहचान के पहचान के लिए अति आवश्यक होता है और इसके बिना किसी फोन को नहीं चलाया जा सकता। कई सारे देश में आईएमईआई नंबर को चेंज करना या बदलना गैरकानूनी माना गया है। भारत में भी आईएमइआई नंबर को चेंज करना गैरकानूनी माना गया है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में आप imei नम्बर चेंज कर सकते है जैसे अगर आपके ही नाम पे दो फ़ोन लिए हुुुए है और उसमेे से एक फ़ोन का imei दूसरे में डाल रहे है तो आप ऐसा कर सकते है पर इसके लिए भी खुली छूट नही दी गयी है। पर कई बार जब फ़ोन का imei नम्बर में कोई परेशानी आने लगती है तो इसे रिपेयर करन होता है।
जब कभी हमारा फ़ोन खो जाता है और हम पुलिस में कंप्लेन करते है तो पुलिस imei नम्बर से ही फ़ोन को ब्लॉक या उसमे लगने वाले आगले नंबर को ट्रैक कर पाती है।
और सहायता के लिए या वीडियो देखें👇
और सहायता के लिए या वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment