Tuesday, October 1, 2019

Gold carat क्या होता है? Carat gold Kya Hota Hai?

साधारण शब्दों में कहें तो, कैरेट सोने की शुद्धता का मापक है।  जहां 4 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध सोन होता है।
 सोने की शुद्धता को मापने के लिए कैरेट शब्द का उपयोग किया जाता है जहां 24 karat सबसे शुद्ध सोना होता है। 24 कैरेट गोल्ड का मतलब है  कि उसमें सिर्फ सोना ही है कोई और धातु मिश्रित नहीं किया गया है।  पर 24 कैरेट का सोना  बहुत ही मुलायम होता है, इसलिए इसका उपयोग आभूषण बनाने के लिए नहीं किया जा सकता। और ऐसे में जब सोने के अंदर किसी और धातु को मिश्रित किया जाता है, तो इसकी शुद्धता कम हो जाती है और इसका कैरेट भी कम हो जाता है। 
अगर कोई आभूषण 12 कैरेट गोल्ड का बना है तो इसका मतलब है उसमें आधा सोना और आधा कोई और धातु मिश्रित किया गया है। वहीं अगर कोई  आभूषण 18 कैरेट गोल्ड का बना है तो उसमें 75% सोना है और  25% कोई और धातु मिश्रित किया गया है।  सोने को कठोर बनाने के लिए मिश्रित किए जाने वाले अन्य धातुओं में ज्यादातर उपयोग चांदी या  तांबे का  किया जाता है।
 
 और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...