Tuesday, October 1, 2019

सबसे अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट कौन सा है? Sabse achcha affiliate marketing website. All in one affiliate website.

 आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है।  कई सारे लोग जिनके पास ऑडियंस है,  affiliate marketing से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
     पर दिक्कत तब आती है जब हर ई कॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट लिंक अलग से लेकर अपने ऑडियंस को देना पड़ता है।  और कई बार ऐसा भी हो जाता है जब कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट से हमारा एफिलिएट अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है या रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाता है तब हमें बहुत दिक्कत होती है अपने ऑडियंस को अभी लेट लिंक देने के लिए।
     तो इन सब दिक्कत से बचने के लिए आप एक वेबसाइट Earnkaro.com पर रजिस्टर कर सकते हैं या Earnkaro एंड्राइड अप्प  डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वेबसाइट या अप्प पर आप  एफिलिएट मार्केटिंग के साथ साथ री सेलिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं।  अगर आपके पास कोई एफिलिएट अकाउंट नहीं है या तो फिर आप खुद के लिए कोई एक सामान भी खरीद रहे हैं तो बस earnkaro पर लिंक शार्ट करके खरीदे इससे आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा।

 और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...