अगर कोई पूछे भारत का सबसे सस्ता ई-कॉमर्स वेबसाइट कौन सा है, तो कुछ समय हमें सोचना पड़ेगा कि आखिर कौन सा वेबसाइट सबसे सस्ता है? प्रत्येक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तो समय-समय पर प्राइस चेंज होते रहता है।
लेकिन एक वेबसाइट ऐसा भी है जो अपने प्रोडक्ट्स का सबसे सस्ता होने का दावा करता है, और अगर आप उस वेबसाइट से सस्ता प्रोडक्ट कहीं और ढूंढ पाते हैं तो इसके लिए वह आपको रिवॉर्ड भी देता है।
इस वेबसाइट का नाम है "meesho"। हालांकि यह कोई वेबसाइट नहीं है। आप इसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेस में इंस्टॉल करके एक एप्लिकेशन के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
यहाँ से install करे meesho app👇
https://meesho.com
मीशो का दावा है कि मीशो के ऊपर मिलने वाले प्रोडक्ट्स सबसे सस्ते होते हैं, और इससे सस्ते प्रोडक्ट आपको कहीं और किसी और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नहीं मिल सकते। अगर आपको लगता है कि किसी और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको meesho से सस्ते प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं तो मिशु के अंदर उस प्रोडक्ट के नीचे जाकर लोवेस्ट प्राइस गारंटी पर क्लिक करके उसका रिपोर्ट करें।
रिपोर्ट सबमिट करने के बाद मीशो आपके रिपोर्ट को वेरीफाई करेगा और अगर यह सही निकला तो, मीशो आपको, जितने का प्राइस अंतर होगा उसका 5x मीशो क्रेडिट्स (meesho credit) देगा।
अब आपका प्रश्न होगा यह मिशु क्रेडिट क्या है। तो मीशो क्रेडिट एक तरह का मीशो मनी है, जिसे आप मीशो अप्प के अंदर कुछ भी खरीदने के लिए उपयोग कर सकते है। यहाँ मीशो क्रेडिट काम हो या अधिक किसी भी समय कितना भी मीशो क्रेडिट उपयोग कर सकते है। जैसे अगर आपके पास 200 मीशो क्रेडिट है और आप 300 रुपये का कोई सामान खरीदना चाहते है तो 200 मीशो क्रेडिट+ 100 कॅश दे सकते है। वही अगर आपके प्रोडक्ट की कीमत 100 है तो आप सिर्फ मीशो क्रेडिट में से 100 देकर आर्डर कर सकते है।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
लेकिन एक वेबसाइट ऐसा भी है जो अपने प्रोडक्ट्स का सबसे सस्ता होने का दावा करता है, और अगर आप उस वेबसाइट से सस्ता प्रोडक्ट कहीं और ढूंढ पाते हैं तो इसके लिए वह आपको रिवॉर्ड भी देता है।
इस वेबसाइट का नाम है "meesho"। हालांकि यह कोई वेबसाइट नहीं है। आप इसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेस में इंस्टॉल करके एक एप्लिकेशन के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
यहाँ से install करे meesho app👇
https://meesho.com
मीशो का दावा है कि मीशो के ऊपर मिलने वाले प्रोडक्ट्स सबसे सस्ते होते हैं, और इससे सस्ते प्रोडक्ट आपको कहीं और किसी और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नहीं मिल सकते। अगर आपको लगता है कि किसी और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको meesho से सस्ते प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं तो मिशु के अंदर उस प्रोडक्ट के नीचे जाकर लोवेस्ट प्राइस गारंटी पर क्लिक करके उसका रिपोर्ट करें।
रिपोर्ट सबमिट करने के बाद मीशो आपके रिपोर्ट को वेरीफाई करेगा और अगर यह सही निकला तो, मीशो आपको, जितने का प्राइस अंतर होगा उसका 5x मीशो क्रेडिट्स (meesho credit) देगा।
अब आपका प्रश्न होगा यह मिशु क्रेडिट क्या है। तो मीशो क्रेडिट एक तरह का मीशो मनी है, जिसे आप मीशो अप्प के अंदर कुछ भी खरीदने के लिए उपयोग कर सकते है। यहाँ मीशो क्रेडिट काम हो या अधिक किसी भी समय कितना भी मीशो क्रेडिट उपयोग कर सकते है। जैसे अगर आपके पास 200 मीशो क्रेडिट है और आप 300 रुपये का कोई सामान खरीदना चाहते है तो 200 मीशो क्रेडिट+ 100 कॅश दे सकते है। वही अगर आपके प्रोडक्ट की कीमत 100 है तो आप सिर्फ मीशो क्रेडिट में से 100 देकर आर्डर कर सकते है।
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
Hoo
ReplyDeletesir aap ne shopping site ki jankari di hai yo bahut hi achi hai aur sir aap ka blog mughe bahut ache se samagh aata hai es liye mai aap ke sabhi post ko ache se padhta hu aur apne social media accounts se share krta hu mai bhi yek blog likha hu Top Shopping Website in India – aur best shopping sites ka review hindi me
ReplyDeleteThanks for sharing the best information, I am really enjoying reading your well written articles Grease Milling Machine
ReplyDelete