Sunday, March 15, 2020

गूगल साइट क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए। Google sites kya hai? Isase paise kaise kamaye?


गूगल साइट गूगल की एक सर्विस है जहां यूजर अपने लिए वेबसाइट या पेज गूगल के सर्वर पर बिल्कुल फ्री में बना सकता है। इसके लिए आपको sites.google.com पर जाना होगा। यहां आप बिना किसी जानकारी के भी बहुत आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं।
गूगल साइट का उपयोग ज्यादातर लोग गूगल पर विज्ञापन के लिए ही करते हैं। गूगल साइट और गूगल एड्स की मदद से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को गूगल पर विज्ञापन दिखाना है, परंतु उसके पास अगर कोई वेबसाइट नहीं है, तो वह गूगल साइट पर जाकर एक पेज या वेबसाइट बनाकर उसके जरिए गूगल पर विज्ञापन करके अपना प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचा सकता है।
Google site पर वेबसाइट या पेज बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कोडिंग की भी आवश्यकता नहीं है, बस आप यहां ड्रैग एंड ड्रॉप करके भी एक बहुत सुंदर पेज या वेबसाइट बना सकते हैं।  वैसे अगर आप ब्लॉग वगैरा लिखना चाहते हैं, तो गूगल का ही एक और प्रोडक्ट है ब्लॉगर। जिस पर आप फ्री में ब्लॉक लिख सकते हैं, और उस पर विज्ञापन दिखाकर पैसे भी कमा सकते हैं। परंतु ब्लॉगर जल्दी सर्च रिजल्ट में नहीं आता। वही गूगल साइट के वेबसाइट या पेज सर्च रिजल्ट में जल्दी आते हैं। पर गूगल साइट के वेबसाइट या पेज पर आप विज्ञापन दिखाकर पैसे नहीं कमा सकते।
गूगल साइट के बारे में और जानने के लिए नीचे हिंदी वीडियो देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...