Sunday, March 15, 2020

क्या यूट्यूब फ्री है? जाने कैसे कमाता है यूट्यूब। Kya YouTube free hai? YouTube paise kaise kmata hai?


यूट्यूब तो आप भी देखते होंगे। यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, और इसके कई सारे डेली एक्टिव यूजर हैं। लेकिन आपको क्या लगता है यूट्यूब फ्री है या इसे देखने के लिए आप उन्हें पैसे देते हैं?
          यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ति जाकर वीडियो देख सकता है, परंतु वीडियो देखने के साथ ही उसे कुछ विज्ञापन के दिखाए जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति चाहे तो यूट्यूब की प्रीमियम सर्विस लेकर बिना विज्ञापन के भी यूट्यूब पर वीडियो देख सकता है। अगर कोई व्यक्ति यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेता है तो, वह यूट्यूब को सीधे तौर पर पैसे देता है। लेकिन वहीं अगर कोई व्यक्ति यूट्यूब को बिना कोई पैसे दिए उस पर वीडियो देखता है तो वह भी यूट्यूब को पैसे देता है परंतु परोक्ष रूप से। जैसे अगर आप और हम यूट्यूब पर वीडियो देखने जाते हैं, तो इसके लिए हमें अपने पैसों से अपना फोन रिचार्ज करके उसमें डाटा भरवाना पड़ता है। या तो फिर हम वाईफाई का उपयोग करके वीडियो देखते हैं जिसके लिए भी हमें पैसे देने होते हैं। तो यहां पर हम खुद के पैसे लगाकर यूट्यूब पर जाकर, यूट्यूब के द्वारा दिए गए विज्ञापन को देखते हैं, जिससे यूट्यूब हमारे द्वारा विज्ञापन से पैसे कमाता है।  इस तरह हम अप्रत्यक्ष रूप से यूट्यूब को पैसे देते हैं।
        और जैसा कि हम जानते हैं यूट्यूब पर हर दिन कई सारे लोग वीडियो देखने आते हैं, और जितना ज्यादा लोग इस पर वीडियो देखने आते हैं, उतने ही ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते हैं। और यूट्यूब को उतना ही ज्यादा इससे कमाई होता है।  वैसे तो गूगल कभी यूट्यूब की कमाई अलग से नहीं दिखाता परंतु माना जाता है कि गूगल की सारी कमाई में से 3% से 5% कमाई सिर्फ यूट्यूब से आती है। वैसे गूगल का पूरा रेवेन्यू मॉडल एडवर्टाइजमेंट पर ही टिका है।  यूट्यूब को जितना कमाई यूट्यूब प्रीमियम से नही होता उससे कई गुना ज्यादा एडवर्टाइजमेंट से ही होता है।

और बेहतर हिंदी वीडियो में जानने के लिए नीचे देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...