Sunday, March 15, 2020

सबसे ज्यादा सुरक्षित लॉक कौन सा है, किसी स्मार्टफोन में? Smartphone mein sabse jyada secure locking system kaun sa hai?


आज हमारे फ़ोन की सुरक्षा के लिए कई सारे स्क्रीन लॉक उपलब्ध है, जैसे पिन, पैटर्न, पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, फेस लॉक इत्यादि। परंतु क्या कभी आपने सोच है, इनमे से लॉकिंग सिस्टम सबसे ज्यादा सुरक्षित है और कोनसा सबसे कमजोर?
       यहां अगर हम बात करते है पिन, पैटर्न या पासवर्ड की तो ये फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से काफ़ी ज्यादा सुरक्षित है। और इनमे से भी पिन और पासवर्ड सबसे ज्यादा सुरक्षित है। कुछ परिस्थितियों में देखा गया है, की पैटर्न लॉक को बाईपास किया जा सकता है, पर पिन और पासवर्ड को नही।
       वही अगर फेस अनलॉक की बात करे तो एंड्राइड का फेस लॉक सिस्टम फिंगरप्रिंट से भी बेकार है। क्योंकि यह सिर्फ सामने के कैमरे में आपको देखकर फ़ोन को अनलॉक कर देता है। कई बार एंड्राइड फेस लॉक को सिर्फ फ़ोटो दिखाकर ही बाईपास किया जा सकता है, इसके कई सबूत आपको यूट्यूब वीडियो में मिल जाएंगे। एंड्राइड के मुकाबले iOS एप्पल के स्मार्टफोन में फेस अनलॉक काफ़ी ज्यादा सिक्योर होता है। क्योंकि वहां फेस को पढ़ने के लिए अलग से हार्डवेयर लगा होता है।
       अगर हम फिंगरप्रिंट को देखे तो यह सिक्योर भी है और आसान भी। फिंगरप्रिंट लॉक को बाईपास करने के लिए वहां आपके फिंगर को होना आवश्यक है। कई बार फिंगरप्रिंट की प्रति बनाकर या आपके नींद में आपके अंगुलियों का उपयोग करके इसे बाईपास किया जा सकता है, परंतु यह सब करना इतना आसान नही होता।
     अंत में सारांश यह है की, अगर आपके फोन की सिक्योरिटी आपके लिए ज्यादा मायने रखती है तो, आप पासवर्ड या पिन लॉक का उपयोग करे। इसके बाद पैटर्न लॉक फिर फिंगरप्रिंट और अंत में फेस लॉक सुरक्षित लॉकिंग सिस्टम है।

हिंदी वीडियो में जानने के लिए यहां देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...