Sunday, March 15, 2020

इतने सारे ऐप्स या वेबसाइट पर हमें मोबाइल रिचार्ज का विकल्प क्यों दिया जाता है? Har jagah hamen itne sare recharge option kyon diye jaate Hain?


आज अगर आपको आपका फ़ोन रिचार्ज करना है तो आपके पास के सारे विकल्प के सारे अप्प है। यहां फेसबुक, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, बैंकिंग अप्प्स और वेबसाइट जैसे कई जगह पे आपको रिचार्ज करने या बिल पेमेंट करने का विकल्प मिल जाता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, हमे इतने सारे जगहों पर रिचार्ज का विकल्प क्यों मिलता है, और इनके द्वारा रिचार्ज करने पर इनको क्या फायदा होता है! तो चलिए जानते है।
              तो इसका मुख्य कारण है कमीशन। जब भी हम किसी एप या वेबसाइट के द्वारा अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो हम जिस ऑपरेटर का नंबर रिचार्ज करते हैं, उस ऑपरेटर के द्वारा हम जिस ऐप या वेबसाइट के द्वारा रिचार्ज करते हैं, उसे कुछ तय कमीशन दिया जाता है। जैसे अगर हम पेटीएम के द्वारा एक एयरटेल का नंबर रिचार्ज करते है, तो यहां एयरटेल के तरफ से पेटीएम को कुछ कमीशन मिलता है। यह कमीशन प्रतिसत में तय होता है, और अलग-अलग सिम ऑपरेटर की ओर से अलग-अलग कमीशन तय होता है।
               इस तरह जब भी हम किसी अप्प या वेबसाइट से रिचार्ज करते है तो वहां उन्हें कमाई होती है, और जितने ज्यादा पैसो का रिचार्ज करते है उतने ही ज्यादा कमीशन मिलता है। और इसलिए हमे कई अप्प और वेबसाइट में रिचार्ज का विकल्प मिलता है।
               अगर आप चाहे तो ऐसा अपना खुद का अप्प या वेबसाइट बनाकर खुद भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने अप्प या वेबसाइट में रिचार्ज API जोड़ना होगा। रिचार्ज API देने वाले आपको कई सारे मिल जाएंगे इसके लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है। और पहले इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।
               गूगल प्ले स्टोर पर भी आपको कुछ अप्प्स मिल जाएंगे जो रिचार्ज कमीशन देते है। अगर आप इन अप्प्स का उपयोग करेंगे तो आपको हर रिचार्ज पर कुछ कमीशन मिलेगा। हालांकि यह कमीशन कुछ काम होगा। क्योंकि ये अप्प्स ऑपरेटर से मिलने वाले कमीशन में से कुछ खुद रख लेते है तो कुछ आपको देते है।

हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखे।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...