Sunday, March 15, 2020

गूगल मैप्स में अक्षांश और देशांतर रेखाओ का क्या उपयोग है? Google maps mein latitude or longitude ka kya upyog hai?


आपने बचपन में अक्षांश और देशांतर रेखाओं (latitude and longitude) के बारे में पढ़ा होगा,  परंतु क्या आप जानते हैं अक्षांश और देशांतर रेखाओं की मदद से आप मैप्स में किसी का पता कैसे ढूंढ सकते हैं?
अक्षांश और देशांतर रेखाओं की मदद से आप किसी मैप के अंदर किसी को अपना पता भेज सकते हैं और किसी और का पता आप इन रेखाओं की मदद से ही ले सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे जगह पर खड़े हो जहां के बारे में आपको पता नहीं है, तो आप ऐसे में अक्षांश और देशांतर रेखाओं की मदद से उस जगह का पता निकाल सकते हैं। हमने इसे गूगल मैप्स के अंदर उपयोग किया है, परंतु आप किसी और मैप का भी उपयोग कर सकते हैं।
                  सबसे पहले आप मैप को खोल लीजिए, और फिर उसमे उस जगह पर थोड़े लंबे समय तक दबाकर रखें जहां का पता आपको निकालना है, या जहां पर आप खड़े हो।
थोड़े लंबे समय तक दबाकर रखने पर आप देखेंगे वहां आपको एक लाल कलर का आइकन दिखाई देगा और नीचे आपको dropped pin लिखा हुआ दिखेगा। अब आपको यहां dropped pin पर एक बार क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आप देखेंगे आपको यहां उस जगह का पता दिखाई देगा और थोड़ा नीचे देखेंगे तो आपको यहां उस जगह का अक्षांश और देशांतर रेखाओं का मान्य दिखाई देगा।
अब अगर आप एक बार उच्च अक्षांश और देशांतर रेखाओं के माननीय पर क्लिक करते हैं, तो यह आपके क्लिक बोर्ड में कॉपी हो जाएगा और फिर आप इसे जहां चाहे जैसे चाहे शेयर कर सकते हैं।  जिसके बाद अगर कोई  इसे अपने मैप में पेस्ट करके सर्च करता है, तो उसे बिल्कुल सटीक उसी जगह का पता दिखाई देगा।
 
वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...