Sunday, March 15, 2020

डिजीलॉकर में uploaded documents और issued documents में क्या अंतर है? Digilocker mein upload documents aur issued documents kya hai?


Digilocker में दो तरह के डॉक्यूमेंट देखने को मिलते है, एक uploded documents और दूसरा issued documents। तो  लोग यहां कंफ्यूज़ होते है की कोनसा डाक्यूमेंट्स कहाँ उपयोग में लाया जा सकता है, और कोनसा कहाँ मान्य नही होगा।
तो डिजिलॉकर अप्प में अगर कोई  दस्तावेज किसी सरकारी एजेंसी से जारी कराए गए हैं, तो यह सब जगह वैध माने जाएंगे। वही अगर कोई दस्तावेज आपने उस अप्प में खुद से डाला है (upload किया है) तो यह सिर्फ आपके लिए है, और यह हर जगह मान्य नही होगा।
अब जैसे अगर आप कहीं बाहर गए है गाड़ी लेकर और आपने गाड़ी के पेपर व ड्राइविंग लाइसेंस नही लिया है। और अब ऐसे में अगर आपसे गाड़ी के पेपर व ड्राइविंग लाइसेंस पूछे जाते है, तो आप डिजिलॉकर में पड़े दस्तावेज दिखा सककते है। परंतु ये दस्तावेज तभी वैध माने जाएंगे जब ये issued documents में होंगे। अगर आप uploded documents में से ये दस्तावेज दिखाते है तो वैध नही माने जाएंगे, और आपको फाइन भी देना पैड सकता है।
डिजिलॉकर में डाक्यूमेंट्स उपलोड करने का विकल्प इसलिए दिया गया है, ताकि आप अपने किसी और तरह के डॉक्यूमेंट, जो डिजिलॉकर में कहीं से जारी नही कराये जा सकते, को अपलोड करके रख सके। और अगर आपको भविष्य में कभी जरूरत पड़े तो आप यहाँ से निकालकर या प्रिंट लेकर इसका उपयोग कर सके।
और बेहतर वीडियो में समझने के लिए यहां देखे।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...