Saturday, February 15, 2020

किसी तरह के अनचाहे ई-मेल को आने से कैसे रोके? आने वाले ईमेल को अनसब्सक्राइब कैसे करें? Kisi bhi tarah ke anchahe emails Ko aane se kaise roke? How to unsubscribe email?


जब भी हम किसी नई वेबसाइट या ऐप में रजिस्टर करते हैं, तो वहां हमें अपना मोबाइल नंबर या अपना ईमेल आईडी देना होता है। और इस तरह हमारी ईमेल आईडी कई सारे जगहों पर शेयर हो जाती है। इसके बाद हमें तरह-तरह के कई सारे ईमेल आने लगते हैं, और इससे बहोत चिड़चिड़ा महसूस होता है, तो हम उसे रोकने के उपाय ढूंढने लगते है। तो यहां लगभग ईमेल में उसे अनसब्सक्राइब करने का एक विकल्प होता है। जहां अगर आप किसी ईमेल को अगर अनसब्सक्राइब करते है तो, उस तरह के या उस अप्प और वेबसाइट के ईमेल बाद में नही आते है।
वही ईमेल आने से रोकने के कुछ और उपाय भी हैं, जैसे आप उस ईमेल को ब्लॉक या स्पैम रिपोर्ट कर सकते हैं।
  चलिए देखते हैं यह सब हम किसी ईमेल में कैसे कर सकते हैं।
  1. सबसे पहले आप उस ईमेल को खोल दीजिए जिसे आपको बंद करना है।
  2. इसके बाद आपको उस ईमेल के नीचे देखना है। बिल्कुल अंत में आपको ई-मेल को अनसब्सक्राइब करने के लिए ऑप्शन दिया गया होता है। यहां आपको unsubscribe, out-me, click here लिखा हुआ मिल सकता है। आपको उससे लिंक पर क्लिक करना है।


  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद कभी-कभी अपने आप ही अनसब्सक्राइब हो जाता है, पर कुछ ईमेल में आपको अनसब्सक्राइब करने का कारण पूछा जाता है। अगर कारण पूछा जाए तो आपको सही कारण चुनकर सबमिट कर देना है जिसके बाद वह ईमेल अनसब्सक्राइब हो जाएगा।


       वही आप ईमेल के ऊपर दाहिने कोने में बने तीन बिंदु पर क्लिक करके उसे ब्लॉक या रिपोर्ट स्पैम भी कर सकते हैं।  जिसके बाद अगर वहां से आपको कोई ईमेल आता भी है तो वह अपने आप ही स्पैम में चला जाएगा।




और बेहतर हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखें।👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...