Saturday, February 15, 2020

क्या ट्रूकॉलर खतरनाक है? truecaller dangerous hai?


कई सारे वीडियो और पोस्ट में ट्रूकॉलर को खतरनाक बताया गया है। कहा जाता है की ट्रूकॉलर उपयोगकर्ता का कांटेक्ट डिटेल्स चुराता है।  मगर ऐसा नहीं है। जैसा कि आप जानते होंगे ट्रूकॉलर कोई सरकारी कंपनी नहीं है, और ना ही कोई टेलीकॉम कंपनियां इन्हें डाटा प्राइड करती है। मगर अगर हमें कोई अनजान नंबर से कॉल आता है तो truecaller हमें बता देता है कि वह किस व्यक्ति का नंबर है। तो truecaller  जो भी हमें रिजल्ट दिखाता वह सब जानकारी हम जैसे यूज़र से ही लेता है।  जब हम ट्रूकॉलर को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं और रजिस्टर करते हैं, तो सबसे पहले ट्रूकॉलर हमें हमसे कांटेक्ट की परमिशन मांगता है। जिसके बाद वह हमारे स्मार्टफोन में उपलब्ध सभी कांटेक्ट को चेक करता है, और देखता है कि कौन सा नंबर किस व्यक्ति के नाम से सेव किया गया है। और इसे अपने सर्वर पर अपलोड करके रखता है, ताकि अगर आपके कांटेक्ट में से किसी भी नंबर से किसी अनजान व्यक्ति को कॉल जाता है, तो आपके डेटा में से उस व्यक्ति को बताता है, कि आपको किस व्यक्ति का कॉल आ रहा है। इस प्रकार ट्रूकॉलर हमसे हमारा डाटा, सिर्फ हमारे इंफॉर्मेशन को बेहतर बनाने और बेहतर रिजल्ट दिखाने के लिए लेता है।
  और ऐसा भी नहीं है कि ट्रूकॉलर ही एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो आपकी कांटेक्ट इनफार्मेशन को जमा करता है। इसके अलावा कई सारे पॉपुलर एप्स जैसे गूगल मैप्स, गूगल पे, पेटीएम इत्यादि आपकी कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन का उपयोग करती है।
   जैसे अगर आप व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं, तो आपको व्हाट्सएप को अपना कांटेक्ट इनफार्मेशन इसलिए देना होता है, ताकि व्हाट्सएप देख पाए कि आपके कांटेक्ट में से कौन-कौन व्हाट्सएप पर रजिस्टर्ड है, और उन्होंने क्या कुछ अपडेट किया है।  वहीं अगर आप व्हाट्सएप को अपना कांटेक्ट की जानकारी नहीं देते हैं तो व्हाट्सएप आपके फोन में ठीक से काम नहीं कर पाएगा। तो कुछ ऐसा ही होता है truecaller के साथ में।


और बेहतरीन हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...