शॉपिंग ऑनलाइन हो या ऑफ़लाइन ऑफर्स और डिस्काउंट तो हर जगह देखने मिलते है, पर कही डिस्काउंट flat off कही upto off कही %off तो कही ₹off में रहता है तो आखिर इनमे अंतर क्या है?
तो सबसे पहले फ्लैट डिस्काउंट को समझते है। फ्लैट डिस्काउंट में आपको जो डिस्काउंट दी जाती है किसी प्रोडक्ट पर वह फिक्स होती है। मतलब आप चाहे जो भी प्रोडक्ट खरीदेंगे उसमें आपको जितना बताया गया है उतना प्रतिशत या इतने रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। जैसे समझ लेते हैं अगर किसी शॉप पर हमें फ्लैट 20% डिस्काउंट मिल रहा है तो वह प्रोडक्ट चाहे ₹100 का हो या ₹200 का हमें उस प्रोडक्ट पर 20% डिस्काउंट मिलेगा। 20% मतलब अगर प्रोडक्ट ₹100 का है तो इसमे ₹20 off हो जाएगा वहीं अगर प्रोडक्ट ₹200 का है तो ₹40 ऑफ हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर upto डिस्काउंट का मतलब होता है, जो भी प्रोडक्ट आफ खरीदेंगे उसमें उतने तक का डिस्काउंट आपको मिल सकता है, जितना कहा गया है उससे ज्यादा नहीं। यहां आपको हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग डिस्काउंट दिया जाएगा कोई फिक्स डिस्काउंट नहीं होता। जैसे मान लेते हैं अगर किसी शॉप पर लिखा है upto 20% डिस्काउंट तो इसका मतलब होगा उस दुकान में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर हमें 20% तक छूट मिल सकती है। यह छूट 2%, 10%, 15% या 20% भी हो सकती है।
अब कई बार यह छूट हमें % में मिलती है तो कहीं ₹ में तो, अगर किसी प्रोडक्ट में % छूट मिलती है तो इसका मतलब है कि आपको वहाँ % निकलना होगा, और जितना ज्यादा कीमत का वह प्रोडक्ट होता उतना ही ज्यादा आपको डिस्काउंट मिलेगा। जैसे 20% डिसकाउट है तो प्रोडक्ट अगर ₹100 का है तो ₹20, ₹200 का है तो ₹40, ₹1000 का है तो ₹200 डिस्काउंट मिलेगा।
लेकिन अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर ₹ डिस्काउंट मिलता है तो वह कोई मैथ करने की जरूरत। नही है। ₹ डिस्काउंट अगर flat है तो आपको हर प्रोडक्ट पर एक जैसा ही डिसकाउंट मिलेगा चाहे वह प्रोडक्ट कितना भी सस्ता हो या महँगा। अगर किसी शॉप पर आपको फ्लैट ₹20 का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो वहां आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उसमें आपको ₹20 डिस्काउंट दिया जाएगा चाहे वह प्रोडक्ट ₹100 का वह ₹200 का या ₹1000 का। लेकिन वहीं अगर कहा गया है upto 20% डिस्काउंट तो आप उस दुकान में आप जो कुछ भी खरीदेंगे उसमें आपको ₹20 तक का डिस्काउंट दिया जा सकेगा। यह डिस्काउंट ₹2, ₹5, ₹7, ₹15 या ₹20 जैसा कोई भी रैंडम नंबर हो सकता है।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment