आपको लगभग हर स्मार्टफोन में TalkBack का ऑप्शन मिल जाता है। पर अब तक कई सारे स्मार्टफोन यूज़र्स नही जानते के यह हमारे स्मार्टफोन में क्यों दिया गया है, इसका क्या काम है?
TalkBack का विकल्प उन लोगों के लिए दिया गया है जिनको काम दिखाई देता है या देख नही सकते। इसका उपयोग करके कोई व्यक्ति बिना देखे भी स्मार्टफोन का उपयोग कर सकता है। इस फीचर में जब हम अपने स्मार्टफोन में किसी चीज को छूते हैं तो वहां से हमें बोलकर बताएं जाता है कि आपने किस चीज पर टच किया है और अगर हम वहां डबल टच करते हैं तो वह मेन्यु खुल जाता है। इस तरह से अगर कोई व्यक्ति कम देखता हो या देख नहीं सकता तो वह भी talkback फीचर का उपयोग करके स्मार्टफोन कोई यूज़ कर सकता है।
TalkBack को किसी एंड्राइड फोन में ऑन या ऑफ करने के लिए सबसे शॉर्टकट है कि आप वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। volume up and down button को एक साथ दबा कर रखने पर आप talkback को चालू कर पाएंगे और अगर आपको talkback को बंद करना है तो फिर से आपको वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाना होगा। अगर आप टॉकबैक को सेटिंग्स में जाकर ढूंढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें👇
1. अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स को खोल ले। और फिर एडिशनल सेटिंग्स में जाए।
2. एडिशनल सेटिंग्स में जाने के बाद एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स को ओपन करें।
3. accessibility settings में आपको एक्सेसिबिलिटी के सभी सेटिंग्स दिखा जाएंगे जहां से आप टॉक बैक को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
TalkBack का विकल्प उन लोगों के लिए दिया गया है जिनको काम दिखाई देता है या देख नही सकते। इसका उपयोग करके कोई व्यक्ति बिना देखे भी स्मार्टफोन का उपयोग कर सकता है। इस फीचर में जब हम अपने स्मार्टफोन में किसी चीज को छूते हैं तो वहां से हमें बोलकर बताएं जाता है कि आपने किस चीज पर टच किया है और अगर हम वहां डबल टच करते हैं तो वह मेन्यु खुल जाता है। इस तरह से अगर कोई व्यक्ति कम देखता हो या देख नहीं सकता तो वह भी talkback फीचर का उपयोग करके स्मार्टफोन कोई यूज़ कर सकता है।
TalkBack को किसी एंड्राइड फोन में ऑन या ऑफ करने के लिए सबसे शॉर्टकट है कि आप वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। volume up and down button को एक साथ दबा कर रखने पर आप talkback को चालू कर पाएंगे और अगर आपको talkback को बंद करना है तो फिर से आपको वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाना होगा। अगर आप टॉकबैक को सेटिंग्स में जाकर ढूंढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें👇
1. अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स को खोल ले। और फिर एडिशनल सेटिंग्स में जाए।
2. एडिशनल सेटिंग्स में जाने के बाद एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स को ओपन करें।
3. accessibility settings में आपको एक्सेसिबिलिटी के सभी सेटिंग्स दिखा जाएंगे जहां से आप टॉक बैक को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment