Saturday, October 12, 2019

किसी स्मार्टफोन में TalkBack क्या है? इसका उपयोग कैसे करते है? Kisi smartphone me TalkBack kya hai? Iska use kaise karte hai?

 आपको लगभग हर स्मार्टफोन में TalkBack का ऑप्शन मिल जाता है। पर अब तक कई सारे स्मार्टफोन यूज़र्स नही जानते के यह हमारे स्मार्टफोन में क्यों दिया गया है, इसका क्या काम है?
      TalkBack का विकल्प उन लोगों के लिए दिया गया है जिनको काम दिखाई देता है या देख नही सकते। इसका उपयोग करके कोई व्यक्ति बिना देखे भी स्मार्टफोन का उपयोग कर सकता है। इस फीचर  में जब हम  अपने स्मार्टफोन में किसी चीज को छूते हैं तो वहां से हमें बोलकर बताएं जाता है कि आपने किस चीज पर टच किया है और अगर हम वहां डबल टच करते हैं तो वह मेन्यु खुल जाता है। इस तरह से अगर कोई व्यक्ति कम देखता हो या देख नहीं सकता तो वह भी talkback फीचर का उपयोग करके स्मार्टफोन कोई यूज़ कर सकता है।
TalkBack को किसी एंड्राइड फोन में ऑन या ऑफ करने के लिए सबसे शॉर्टकट है कि आप वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। volume up and down button को एक साथ दबा कर रखने पर आप talkback को चालू कर पाएंगे और अगर आपको talkback को बंद करना है तो फिर से आपको वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ दबाना होगा। अगर आप टॉकबैक को सेटिंग्स में जाकर ढूंढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें👇

1. अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स को खोल ले।  और फिर एडिशनल सेटिंग्स में जाए।

2. एडिशनल सेटिंग्स में जाने के बाद एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स को ओपन करें।

3.  accessibility settings में आपको एक्सेसिबिलिटी  के सभी सेटिंग्स दिखा जाएंगे जहां से आप टॉक बैक को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

 और सहायता के लिए वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...