Sunday, January 5, 2020

अनारक्षित रेल टिकट फ़ोन से कैसे बुक करे? UTS अप्प का उपयोग कैसे करे? Unreserved train ticket kaise book Karen? UTS app ka upyog kaise karen?

 आज अगर आपको भारतीय रेल में ऑनलाइन कोई आरक्षित टिकट बुक करना है, तो इसके लिए आपके पास कई सारे विकल्प आ जाते हैं जैसे आप सीधे आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं या किसी दूसरे जैसे पेटीएम गूगल पर इत्यादि के द्वारा आप रिजर्वेशन (आरक्षित) टिकट बुक कर सकते हैं। परंतु अगर आपको रेलवे के लिए एक अनारक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करना है तो इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है, UTS मोबाइल एप्प। UTS सभी तरह के स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है जैसे यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर, एप्पल अप्प स्टोर और विंडोज़ स्टोर पर भी मिल जाता है। इसके उपयोग से आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के द्वारा अनारक्षित टिकट कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।
   कई सारे शहर जहां रेलवे यातायात का एक मुख्य साधन है, वहां इस एप्लीकेशन का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। क्योंकि टिकट खिड़की से टिकट लेने में बहुत समय लग जाता है और अगर कोई व्यक्ति इस एप्लिकेशन का उपयोग करके टिकट बुक करता है, तो इसमें उसे समय की बचत होती है, और बिना लाइन में लगे टिकट प्राप्त कर सकता है। साथ ही साथ यह एप्लीकेशन आपको कुछ एक्स्ट्रा लाभ भी देता है जहां अगर आप इसमें एक सौ रुपए वॉलेट में ऐड करते हैं तो आपको ₹105 दिए जाते हैं।
   अब चलिए एक-एक करके इसके सारे फीचर को देखते हैं। और देखते है कैसे इसपर टिकट बुक कर सकते है।
         सबसे पहले  आपको इस ऐप को इंस्टॉल करके इसमें आपका एक अकाउंट बनाना होगा।  अकाउंट बनाने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर, जन्म तिथि देना होगा और एक पासवर्ड चुनना होगा। इसके बाद आपकी मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आप सबमिट करेंगे तो आपका अकाउंट बन जाएगा।

रजिस्टर करने के बाद जब आप अप्प को खोलेंगे तो आपके पास कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे।  इसमें 1st ऑप्शन मैं जाकर आप अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं। वही 2nd ऑप्शन में आप बुक किये हुए टिकट को कैंसिल कर सकते है। 3rd में आप चेक कर सकते है कि कब और कहा के लिए आपने पहले को से टिकट बुक किये है। 4th ऑप्शन आपका अप्प वॉलेट है, जहा आप पैसे पहिले से ऐड करके रख सकते है टिकट बुकिंग के लिए। 5th ऑप्शन में आप अपने प्रोफाइल को देख और एडिट कर सकते है। 6th ऑप्शन में अगर आपने कोई टिकट बुक कर रखा है और वह अभी एक्टिव है तो आप उसे देख सकते है। और 7th और अंतिम ऑपशन में आपको अप्प रिलेटेड जानकारी और हेल्पलाइन नंबर मिल जाएंगे।

अब अगर आपको टिकट बुक करना है, तो आपको 1st ऑप्शन book ticket में जाना होगा। यहा आपको 5 ऑप्शन मिलते है जहां 1st में जाकर आप नार्मल टिकट बुक कर सकते है। 2nd में quick booking में जाकर आप अपने पुराने बुक किये हुए टिकट के आधार पर जल्दी से टिकट बुक कर पाएंगे। 3rd में जाकर आप प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते है। आमतौर पर प्लैटफॉर्म टिकट ₹10 के होते है। 4th ऑप्शन में आप season ticket या मंथली पास बना सकते है। 5th ऑप्शन में आप QR बेस्ड टिकट बुक कर सकते है। qr टिकट बुक करने के बाद आपको स्टेशन पर से qr कोड स्कैन करके टिकट लेना होता है। अब यहा से हम एक टिकट बुक करेंगे इसके लिए 1st ऑप्शन normal booking में जाना है।
यहा भी आपको दक ऑप्शन मिलेंगे 1st पेपरलेस टिकट बुकिंग और 2nd प्रिंटेड टिकट बुकिंग।
 अगर आप पहले ऑप्शन पेपरलेस टिकट बुकिंग में जाते हैं तो इसके लिए कुछ कंडीशन है।  paperless ticket booking के लिए आपको, जिस स्टेशन से टिकट बुक करना चाहते है , उसके 2km एरिया के अंदर और स्टेशन से 200m दूरी पर होना चाहिए। इससे ज्यादा या कम दूरी पर होने से आप पेपरलेस टिकट नही ले सकते। और पेपरलेस टिकट कैंसिल भी नही किया जा सकता।
इस स्थिति में आप प्रिंटेड टिकट बुक कर सकते है। इसके लिए आपको 2nd ऑप्शन पर जाना है। और फिर स्टेशन चुनना है कहाँ से कहाँ तक आप जान चाहते है।
स्टेशन चुन लेने के बाद जब आप done करेंगे तक आपको यहाँ ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा । जहां आपको बताना होगा कितने लोगों के लिए टिकट चाहिए, कितने बच्चे साथ है, सिंगल जर्नी है या रिटर्न्स आना है इसी टिकट से, किस टाइप के ट्रैन के लिए आप टिकट बुक कर रहे है, कोनसे क्लास में सफर करेंगे, और पेमेंट कैसे करना चाहेंगे। पेमेंट के लिए आप internet banking, UPI इत्यादि को काम मे ले सकते है या आपके पास दूसरा ऑप्शन है R-Wallet।  अगर आप बार-बार इस एप के द्वारा टिकट बुक करते हैं तो आप आर वॉलेट में पैसे रख सकते हैं, जिसके बाद अगर आप कभी भी टिकट बुक करेंगे तो उस वॉलेट से ही पैसे कटेंगे और आपको ऑनलाइन बार-बार पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  यहां सब कुछ हो जाने के बाद ओके पर क्लिक करना है।
Ok पर क्लिक करते ही एक summary का पेज आ जायेगा । यहा सब डिटेल चेक कर लेने के बाद आपको Book Ticket पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है, और बस आपका टिकट बुक हो गया।
अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे बुकिंग आईडी होगा।

आपको स्टेशन पर जाकर ATVM मशीन में मोबाइल टिकट पर क्लिक करके अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर और बुकिंग आईडी डालकर प्रिंट टिकट पर क्लिक करना है और आपको आपका टिकट प्रिंट होकर मिल जाएगा।

आशा करता हूं आपको अच्छे से समझा पाया हूं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...