PayPal दुनिया भर में उपयोग किया जाने वाला एक बहुत महत्वपूर्ण सर्विस है। इसी कारण बहुत सारे लोगों ने इसका नाम तो सुना है परंतु इसके बारे में अच्छे से नहीं जानते। तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं पेपाल क्या है, और यह कैसे हमारे लिए उपयोगी है।
पेपाल, इंटरनेट पर एक ऐसी सेवा है जहाँ आप विश्व स्तर पर पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। पेपाल आपको भुगतान करने, पैसे भेजने और भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है। अपने पेपैल खाते के साथ अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पंजीकृत करके आप देश या विदेश में कही भी पेमेंट कर सकते है। paypal जहां एक तरफ विश्वस्तरीय भुगतान के लिए सहायक है, वही दूसरी ओर हमारे बैंकिंग जानकारी जैसे क्रेडिट, कार्ड डेबिट कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। अगर हम पेपाल से कही भी पेमेंट करते है तो पैसे तो हमारे बैंक से कटते हैं, परंतु जहां हम पेमेंट करते हैं उस वेबसाइट को हमारे बैंक डिटेल, क्रेडिट, डेबिट कार्ड डिटेल्स नही पता चलता यह सारि डिटेल पेपाल तक ही सीमित रहती है।
आज अगर हमें किसी एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजने हो या किसी दूसरे देश से पैसे रिसीव करने हो या कहीं और विदेश में किसी तरह का पेमेंट करना हो तो सबसे पहले हमारे दिमाग में पेपाल का ही नाम आता है। क्योंकि अगर हम सीधे अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे देश में पैसे भेजते हैं, तो सबसे पहले तो कई सारे बैंक यह सर्विस उपलब्ध नहीं कराते। वहीं कुछ बैंक वायर ट्रांसफर (wire transfer) की सर्विस देते हैं तो उसमें भी कई प्रकार का झंझट और फीस ज्यादा होता है। इसलिए ज्यादातर लोग वैश्विक स्तर पर भुगतान करने या भुगतान प्राप्त करने के लिए पेपाल या वेस्टर्न यूनियन जैसे सर्विस का उपयोग करते हैं।
पेपाल पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको आपका एक ईमेल आईडी चाहिए होता है, और पैसे रिसीव करने के लिए आपका एक बैंक डिटेल। वहीं अगर आप पेपाल के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको पेपाल में आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल भी भरनी होती है, जिसके द्वारा पैसे भेज सके।
एक बार पेपाल में अकाउंट बना लेने के बाद अगर आपको कोई पैसे भेजना चाहता है या आप किसी को पेपाल के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं तो बस आपको पेपाल में रजिस्टर ईमेल आईडी शेयर करनी होती है। Paypal में रजिस्टर ईमेल के द्वारा किसी को भी पैसे भेजें या रिसीव किए जा सकते हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर पेपाल के जैसे सर्विस देने वाले और भी कई वेबसाइट आपको मिल जाएंगे। परंतु, क्योंकि पेपाल सबसे पहले आया था, और यह अभी के समय बहुत ज्यादा सिक्योर और पॉपुलर है, इसलिए ज्यादातर पेपाल का ही उपयोग किया जाता है। पेपाल के जैसी सर्विस देने वाली कुछ और वेबसाइट है - western union, payoneer, skrill, wepay etc.
आशा करता हूं आप के सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇
पेपाल, इंटरनेट पर एक ऐसी सेवा है जहाँ आप विश्व स्तर पर पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। पेपाल आपको भुगतान करने, पैसे भेजने और भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है। अपने पेपैल खाते के साथ अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पंजीकृत करके आप देश या विदेश में कही भी पेमेंट कर सकते है। paypal जहां एक तरफ विश्वस्तरीय भुगतान के लिए सहायक है, वही दूसरी ओर हमारे बैंकिंग जानकारी जैसे क्रेडिट, कार्ड डेबिट कार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। अगर हम पेपाल से कही भी पेमेंट करते है तो पैसे तो हमारे बैंक से कटते हैं, परंतु जहां हम पेमेंट करते हैं उस वेबसाइट को हमारे बैंक डिटेल, क्रेडिट, डेबिट कार्ड डिटेल्स नही पता चलता यह सारि डिटेल पेपाल तक ही सीमित रहती है।
आज अगर हमें किसी एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजने हो या किसी दूसरे देश से पैसे रिसीव करने हो या कहीं और विदेश में किसी तरह का पेमेंट करना हो तो सबसे पहले हमारे दिमाग में पेपाल का ही नाम आता है। क्योंकि अगर हम सीधे अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे देश में पैसे भेजते हैं, तो सबसे पहले तो कई सारे बैंक यह सर्विस उपलब्ध नहीं कराते। वहीं कुछ बैंक वायर ट्रांसफर (wire transfer) की सर्विस देते हैं तो उसमें भी कई प्रकार का झंझट और फीस ज्यादा होता है। इसलिए ज्यादातर लोग वैश्विक स्तर पर भुगतान करने या भुगतान प्राप्त करने के लिए पेपाल या वेस्टर्न यूनियन जैसे सर्विस का उपयोग करते हैं।
पेपाल पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको आपका एक ईमेल आईडी चाहिए होता है, और पैसे रिसीव करने के लिए आपका एक बैंक डिटेल। वहीं अगर आप पेपाल के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको पेपाल में आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल भी भरनी होती है, जिसके द्वारा पैसे भेज सके।
एक बार पेपाल में अकाउंट बना लेने के बाद अगर आपको कोई पैसे भेजना चाहता है या आप किसी को पेपाल के द्वारा पैसे भेजना चाहते हैं तो बस आपको पेपाल में रजिस्टर ईमेल आईडी शेयर करनी होती है। Paypal में रजिस्टर ईमेल के द्वारा किसी को भी पैसे भेजें या रिसीव किए जा सकते हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर पेपाल के जैसे सर्विस देने वाले और भी कई वेबसाइट आपको मिल जाएंगे। परंतु, क्योंकि पेपाल सबसे पहले आया था, और यह अभी के समय बहुत ज्यादा सिक्योर और पॉपुलर है, इसलिए ज्यादातर पेपाल का ही उपयोग किया जाता है। पेपाल के जैसी सर्विस देने वाली कुछ और वेबसाइट है - western union, payoneer, skrill, wepay etc.
आशा करता हूं आप के सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇
No comments:
Post a Comment