पिछले पोस्ट में जैसे आपको बताया है एंड्रॉयड फ़ोन में अगर आप किसी फ़ाइल को फॉरमेट एक्सटेंशन के साथ रीनेम कर देते है तो तो उस फ़ाइल का फॉरमेट बदल जाता है। पर विंडोज़ सिस्टम में फ़ाइल को फॉरमेट एक्सटेंशन के साथ सिर्फ रीनेम करने से इसका फॉरमेट नही बदलता। इसके लिए पहले कंप्यूटर सिस्टम में में कुछ सेटिंग्स बदलने पड़ते है। तो चलिए देखते है कैसे किसी विंडोज पिसी में फ़ाइल फॉरमेट को बदल सकते है।
1. सबसे पहले आपको अपने पिसी में सर्च करके खोल लेना है control panel।
2. control panel में आपको appearance and personalization के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अब यहा आपको file explorer option में जाना है।
4. यहाँ आप देखेंगे तो जनरल (general) में होंगे यहा से आपको view पर जाना है।
5. यहाँ आपको बहुत सारे बॉक्सेस देखेंगे जिसमे से आपको hide extension for known file types वाले बॉक्स को ढूंढना है।
6. और फिर hide extension for known file types के सामने वाले बॉक्स में से टिक (√) को हटा देना है। या बॉक्स को अनचेक कर देना है।
7. इसके बाद अप्लाई (apply) और फिर ओक (ok) पर क्लिक कर देना है।
8. अब आप जिस फ़ाइल के फॉरमेट को बदलना चाहते है उस फ़ाइल को चुने और इसे रीनेम (Rename) करे। रीनेम करते समय बस आपको उस फ़ाइल के फॉरमेट एक्सटेंशन को बदल देना है जैसे अगर आप किसी mp4 को mp3 में बदलना चाहते है तो जहां उसका नाम name.mp4 होगा उसे बदलकर name.mp3 कर देना है। यहा आप txt, jpg, img, vga, किसी भी फॉरमेट को किसी और फॉरमेट में बदल सकते है। जैसे jpg को img में।
9. फ़ाइल को रीनेम करने के बाद आपको एंटर (enter) करना है। एंटर दबाते ही एक पॉपअप आएगा इसे yes कर देना है। और आपके फ़ाइल का फॉरमेट बदल जाएगा।
आपको बस एक बार विंडोज पिसी में यह सेटिंग करनी होती है जिसके बाद आप बस फ़ाइल को रीनेम करने उसका फॉरमेट बदल सकेंगे। अगर आपको वापस पुरानी सेटिंग्स में जाना है तो hide extension for known file types वाले बॉक्स को वापस चेक (√) करके सेव कर देना है।
आशा करता हूं आपको अच्छे से समझा पाया हूँ। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇
No comments:
Post a Comment