Sunday, December 29, 2019

किसी एंड्रॉइड फ़ोन में फ़ाइल फॉरमेट को कैसे बदले? Kisi Android phone hai file format ko kaise change Karen?


किसी एंड्रॉयड फ़ोन में किसी फ़ाइल फॉरमेट को बदलना बहुत आसान है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर भी के सारी अप्प्स उपलब्ध है। पर आज हम जानेंगे के कैसे हम बिना किसी और एप्लिकेशन के फ़ाइल फॉरमेट को बदल सकते है। यह आप mp4 से mp3 या mp3 से mp4, VGA, img, jpg, txt जैसे किसी फ़ाइल के फॉरमेट को बदल सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशो को देखे।
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में फ़ाइल मैनेजर को खोल ले।

2. अब फ़ाइल मैनेजर में से उसे फ़ाइल को सेलेक्ट करे जिसका फॉरमेट आपको बदलना है।

3. इसके बाद more पर जाए।

4. यहाँ आपको रीनेम (Rename) पर क्लिक करना है।

5. अब आप उस फ़ाइल का जो भी नाम रखना चाहते है उसे लिखे और बस अंत में आपको डॉट (.) देकर फ़ाइल के फॉरमेट को लिख देना है जिस भी फॉरमेट में आप उसे बदलना चाहते है।
जैसे अगर आपको उसे mp3 बनाना है तो फ़ाइल नाम के बाद .mp3 लिखना होगा (उदाहरण- name.mp3)। वही अगर कोई फ़ोटो को jpg में बदलन है तो name.jpg हो जाएगा।


याद रहे अगर आप किसी वीडियो फॉरमेट को ऑडियो में बदलते है तो, वह ऑडियो फॉरमेट में प्ले होगा। परंतु अगर आप किसी ऑडियो फॉरमेट को वीडियो में बदलते है तो वहा वह फ़ाइल विडियो फॉरमेट में प्ले तो होगा पर किसी तरह के वीडियो आपको नही दिखेगा। लेकिन वही अगर आप वीडियो को ऑडियो में बदलने के बाद फिर से वीडियो में बदल देते है तो वापस से आपको वीडियो देखने मिल जाएगा।

आशा करता हूं आपको अच्छे से समझा पाया हूं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...