जब भी हम एक नया फोन लेना चाहते हैं तो, अपने पुराने फोन को अपने किसी रिश्तेदार को दे देते हैं या तो फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर किसी अनजान व्यक्ति को बेच देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने किसी पुराने फोन को किसी अनजान व्यक्ति को बेचने से पहले उसने से हमें कैसे अपनी सारी पुरानी डाटा को हटाना है? कई लोग ऐसे हैं जो अपने पुराने फोन को किसी अनजान को बेचने से पहले सिर्फ एक बार फोन को फॉर्मेट कर देते हैं और फिर वह उसे दे देते हैं। ऐसा करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
जैसा कि आप और हम जानते हैं आज बाजार में कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसकी मदद से किसी भी फोन या कंप्यूटर का डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा सकता है। और अगर आप अपने किसी पुराने फोन को सिर्फ एक बार फॉर्मेट करके किसी को दे देते हैं तो अगर वह चाहे तो आपके द्वारा डिलीट किए गए डाटा को वापस से रिकवर कर सकता है और उसका दुरुपयोग कर सकता है। अगर आपका निजी फोटो वीडियो या बैंकिंग जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग जाती है, तो आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है, या किसी और तरह की परेशानी हो सकती है।
इसलिए जरूरी है किसी पुराने फोन को किसी अनजान के पास भेजने से पहले उस फोन में से सारे पर्सनल डाटा को रिमूव किया जाए। चलिए जानते हैं कैसे किसी फोन से किसी डाटा को हमेशा के लिए रिमूव किया जा सकता है।
जब किसी फोन में किसी फाइल को डिलीट किया जाता है तो वह उसी जगह होता है, बस जगह खाली हो जाता है और वह उस जगह दिखाई नहीं देता। और वह तब तक रहता है जब तक कोई दूसरा फ़ाइल आकर उसे ओवरराईट ना कर दे।
तो आपको अपने फ़ोन से सारी डेटा हमेशा के लिए हटाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को फॉरमेट (factory data reset) करना है। इसके बाद जब आप अपने फोन को ऑन करेंगे तो इसमें वापस बहुत सारे फाइल ऑडियो वीडियो आपको वापस भरने होंगे। और कम से कम उतना स्टोरेज वापस भरना होगा जितना अपने फॉर्मेट करने से पहले उपयोग किया था। ध्यान रहे आप दूसरी बात जो भी फाइल फॉरमैट उस फोन में भरेंगे वह आपका निजी नहीं हो। आप यहां पर कोई मूवी गाने वगैरा भर सकते हैं। जब आपका स्टोरेज भर जाए तो आप उस फोन को फिर से फॉर्मेट कीजिए। और ऐसा अगर आप एक बार और कर सकते हैं तो कीजिए। ऐसा अगर आप फोन को फॉर्मेट करने के बाद वापस उसमें अनचाहे फाइल फोटोस वगैरह डालकर उसे फॉर्मेट करते हैं, तो आपका जो निजी सबसे पहले वाला डाटा होता है वह उसे ओवरराइट कर देता है, और जब कोई आपके डेटा को रिस्टोर करना चाहता है तो उसे वहाँ दूसरा या तीसरा बार डाला गया डाटा ही मिल पाता है।
मतलब आपको अपने किसी पुराने फोन को किसी अनजान के पास बेचने से पहले उस फोन को रिसेट करना है, फिर उसे ऑन कर के बहुत सारे अनजान फाइल फॉर्मेट को उसमें भरना है, और फिर से फॉर्मेट करना है। ऐसे एक दो बार कर देने के बाद आपका निजी डेटा रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
आशा करता हूं आपको अच्छे से समझा पाया हूं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇
जैसा कि आप और हम जानते हैं आज बाजार में कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसकी मदद से किसी भी फोन या कंप्यूटर का डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा सकता है। और अगर आप अपने किसी पुराने फोन को सिर्फ एक बार फॉर्मेट करके किसी को दे देते हैं तो अगर वह चाहे तो आपके द्वारा डिलीट किए गए डाटा को वापस से रिकवर कर सकता है और उसका दुरुपयोग कर सकता है। अगर आपका निजी फोटो वीडियो या बैंकिंग जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के हाथ लग जाती है, तो आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है, या किसी और तरह की परेशानी हो सकती है।
इसलिए जरूरी है किसी पुराने फोन को किसी अनजान के पास भेजने से पहले उस फोन में से सारे पर्सनल डाटा को रिमूव किया जाए। चलिए जानते हैं कैसे किसी फोन से किसी डाटा को हमेशा के लिए रिमूव किया जा सकता है।
जब किसी फोन में किसी फाइल को डिलीट किया जाता है तो वह उसी जगह होता है, बस जगह खाली हो जाता है और वह उस जगह दिखाई नहीं देता। और वह तब तक रहता है जब तक कोई दूसरा फ़ाइल आकर उसे ओवरराईट ना कर दे।
तो आपको अपने फ़ोन से सारी डेटा हमेशा के लिए हटाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को फॉरमेट (factory data reset) करना है। इसके बाद जब आप अपने फोन को ऑन करेंगे तो इसमें वापस बहुत सारे फाइल ऑडियो वीडियो आपको वापस भरने होंगे। और कम से कम उतना स्टोरेज वापस भरना होगा जितना अपने फॉर्मेट करने से पहले उपयोग किया था। ध्यान रहे आप दूसरी बात जो भी फाइल फॉरमैट उस फोन में भरेंगे वह आपका निजी नहीं हो। आप यहां पर कोई मूवी गाने वगैरा भर सकते हैं। जब आपका स्टोरेज भर जाए तो आप उस फोन को फिर से फॉर्मेट कीजिए। और ऐसा अगर आप एक बार और कर सकते हैं तो कीजिए। ऐसा अगर आप फोन को फॉर्मेट करने के बाद वापस उसमें अनचाहे फाइल फोटोस वगैरह डालकर उसे फॉर्मेट करते हैं, तो आपका जो निजी सबसे पहले वाला डाटा होता है वह उसे ओवरराइट कर देता है, और जब कोई आपके डेटा को रिस्टोर करना चाहता है तो उसे वहाँ दूसरा या तीसरा बार डाला गया डाटा ही मिल पाता है।
मतलब आपको अपने किसी पुराने फोन को किसी अनजान के पास बेचने से पहले उस फोन को रिसेट करना है, फिर उसे ऑन कर के बहुत सारे अनजान फाइल फॉर्मेट को उसमें भरना है, और फिर से फॉर्मेट करना है। ऐसे एक दो बार कर देने के बाद आपका निजी डेटा रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
आशा करता हूं आपको अच्छे से समझा पाया हूं। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें।👇
No comments:
Post a Comment