हमें, हमारे फोन में वाईफाई डायरेक्ट का ऑप्शन देखने को मिलता है सेटिंग्स में, पर कई सारे लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है कि यह हमारी फोन में क्यों दिया गया है और इसका उपयोग क्या है कैसे करना है।
वाई-फाई डायरेक्ट, जिसे शुरू में वाई-फाई पी 2 पी (पीयर टू पीयर) कहा गया है, फ़ोन में एक मानक सक्षम सॉफ्टवेयर है जो वायरलेस एक्सेस प्वाइंट की आवश्यकता के बिना आसानी से एक-दूसरे के साथ कनेक्ट हो सकता है। वाई-फाई डायरेक्ट का एक फायदा उपकरणों को जोड़ने की क्षमता है, भले ही वे विभिन्न निर्माताओं से हों।
वाईफाई डायरेक्ट कई सारे स्मार्टफोन में दिए तो गए होते हैं पर, उसे बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की उपयोग नहीं किया जा सकता। सैमसंग के कई सारे स्मार्टफोन में आप वाईफाई डायरेक्ट को डायरेक्टली उपयोग में ला सकते हैं, जहां एक दूसरे सैमसंग स्मार्टफोन को आप आपस में वाईफाई डायरेक्ट से कनेक्ट करके बहुत तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के। वहीं दूसरे मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के स्मार्टफोन में आपको वाईफाई डायरेक्ट से डाटा ट्रांसफर करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे shareit, shareme, xender का उपयोग करना पड़ता है, जिसके बाद आप बहुत तेजी से डाटा ट्रांसफर कर पाते हैं।
Wi-Fi direct को आप अपने स्मार्टफोन में बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं
इसके लिए आप अपने फोन में सेटिंग्स को ओपन करें। और उसमें वाईफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
वाईफाई सेटिंग्स में जाने के बाद एडवांस सेटिंग्स पर क्लिक करें।
advanced settings के अंदर आपको Wi-Fi direct का ऑप्शन दिख जाएगा।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
वाई-फाई डायरेक्ट, जिसे शुरू में वाई-फाई पी 2 पी (पीयर टू पीयर) कहा गया है, फ़ोन में एक मानक सक्षम सॉफ्टवेयर है जो वायरलेस एक्सेस प्वाइंट की आवश्यकता के बिना आसानी से एक-दूसरे के साथ कनेक्ट हो सकता है। वाई-फाई डायरेक्ट का एक फायदा उपकरणों को जोड़ने की क्षमता है, भले ही वे विभिन्न निर्माताओं से हों।
वाईफाई डायरेक्ट कई सारे स्मार्टफोन में दिए तो गए होते हैं पर, उसे बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की उपयोग नहीं किया जा सकता। सैमसंग के कई सारे स्मार्टफोन में आप वाईफाई डायरेक्ट को डायरेक्टली उपयोग में ला सकते हैं, जहां एक दूसरे सैमसंग स्मार्टफोन को आप आपस में वाईफाई डायरेक्ट से कनेक्ट करके बहुत तेजी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के। वहीं दूसरे मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के स्मार्टफोन में आपको वाईफाई डायरेक्ट से डाटा ट्रांसफर करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे shareit, shareme, xender का उपयोग करना पड़ता है, जिसके बाद आप बहुत तेजी से डाटा ट्रांसफर कर पाते हैं।
Wi-Fi direct को आप अपने स्मार्टफोन में बहुत आसानी से ढूंढ सकते हैं
इसके लिए आप अपने फोन में सेटिंग्स को ओपन करें। और उसमें वाईफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
वाईफाई सेटिंग्स में जाने के बाद एडवांस सेटिंग्स पर क्लिक करें।
advanced settings के अंदर आपको Wi-Fi direct का ऑप्शन दिख जाएगा।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment