आज हम देश का कोई भी अखबार उठा कर देख ले उसमें हमें कई तरह के विज्ञापन देखने को मिलते हैं। जिसमें से कुछ फुल पेज विज्ञापन होते हैं, तो कुछ क्लासिफाइड। कुछ कलर होते हैं तो कुछ ब्लैक एंड वाइट। तो कई बार हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर कोई न्यूज़पेपर किसी तरह के विज्ञापन के लिए कितना चार्ज करता है?
अगर आप किसी न्यूज़पेपर का विज्ञापन रेट पता करना चाहते हैं ऑनलाइन तो आपको इसके लिए एक वेबसाइट विजिट करना होगा releasemyad.com । इस वेबसाइट पर आपको देश के लगभग सारे न्यूज़़पेपर के advertising rate देखने को मिल जाएंगे और इसी वेबसाइट के द्वारा आप उन न्यूज़पेपर पर अपना विज्ञापन भी चला सकते हैं।
विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment