कई सारे फ़ोन में आपको दो माइक्रोफोन देखने को मिलते हैं। जहां पहला माइक्रोफोन नीचे की साइड लगा होता है वही सेकेंडरी या दूसरा माइक्रोफोन ऊपर की तरफ लगा होता है। तो स्मार्टफोन में दो तरह के माइक की क्या आवश्यकता है और यह माइक विपरीत दिशा में क्यों लगाए जाते हैं चलिए जानते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं पहले के फोन में जब हम कॉल पर किसी से बात करते थे, तो हमें सामने वाले की आवाज साफ-साफ सुनाई नहीं देती थी पर अब स्मार्टफोन में हमें एचडी कॉलिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है। जहां पर अगर हम किसी से कॉल पर बात करते हैं तो कॉल की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है उसमें किसी तरह का नॉइस नहीं होता। और इसी के लिए सेकेंडरी माइक को लगाया जाता है ताकि दूसरी ओर से आने वाले नॉइस को फिल्टर करके उसे रिमूव किया जा सके।
जब हम कॉल पर किसी से बात करते हैं तो नीचे की साइड लगा हुआ माइक्रोफोन हमारी आवाज को रिकॉर्ड करता है, वही ऊपर की ओर लगा हुआ माइक्रोफोन ऊपर से आ रहे अनचाहे सोर को रिकॉर्ड करता है और फिर दोनों माइक्रोफोन से रिकॉर्ड किए गए वॉइस को फिल्टर किया जाता है। इसमें ऊपर के माइक से रिकॉर्ड किए गए वॉइस को नीचे के माइक से रिकॉर्ड किया जाए वॉइस से मैच करके उसे हटा दिया जाता है। और फिर बचा हुआ क्लियर वॉइस सामने वाले को भेजा जाता है। और इस तरह सामने वाले को हमारी वॉइस बिना किसी नॉइस के जाती है।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment