कई बार लोग जब कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाते है तो फ़ोन में बस एक-दो चीज़े देखकर ही फ़ोन खरीद लेते है जिसके बाद, बाद में फिर उन्हें बाकी फीचर्स के लिए पछताना पड़ता है।
तो चलिए देखते है वह कौन-कौन सी बातें है जिनका ध्यान रखना चाहिए हमे कोई नया स्मार्टफोन खरीदते समय।
1. Brand :- किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले ही तय करले की आपको किस बॉन्ड का फ़ोन लेना है। किसी भी फ़ोन को खरीदने में ब्रांड वैल्यू को देखना जरूरी होता है, क्योंकि बॉन्ड के ऊपर ही निर्भर करता है कि आपको आपके फ़ोन में सिक्योरिटी उपडेट मिलेंगे या नही, या कब तक मिलेंगे, उसकी सर्विस आपको कैसी मिलेगी इत्यादि।
2. Processor :- किसी भी फोन में स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए एक अच्छा प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके फोन में 10GB तक का भी अगर ram लगा है पर प्रोसेसर अच्छा नही है तो आपको उस फ़ोन में अच्छा एक्सपेरिएंस नही मिलेगा। cheap processor के कारण ही फ़ोन स्लो हो जाता है, हैंग करने लगता है।
ज्यादातर samsung के फ़ोन्स में आपको Exynos का processor मिलता है, वही Huawei का kirin processor आता है, और बाकी के सारे फ़ोन में आपको MediaTek या Qualcomm processor मिलता है, तो आप जिस प्राइस रेंज में फ़ोन ले रहे है उसमें मिलने वाले और फ़ोन के प्रोसेसर को भी देख ले।
3. Ram :- प्रोसेसर के बाद आपको देखना है कि उस फोन में आपको रैम कितनी दी जा रही है। ऐसा नहीं है कि आपके फोन में बहुत ज्यादा रैम होने पर वह फोन बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेगा। रैम बस आपके फोन में एक साथ ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन को चलाने में सहयोग करता है। किसी नॉर्मल यूजर्स के लिए 3 से 4GB तक का Ram बहुत होता है।
4. internal storage :- Ram चेक करने के साथ ही आपको उस फोन में दिए जा रहे इंटरनल स्टोरेज को भी देख लेना चाहिए। देख ले कि जो इंटरनल स्टोरेज उस फोन में दी जा रही है क्या वह आपके लिए काफी होगा या नहीं। साथ ही यह भी देखें कि उस फोन में आपको अलग से मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट दिया भी जा रहा है या नहीं, क्योंकि कई सारे फोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिए जाते या तो फिर हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए जाते हैं, जहां पर एक सिम और एक मेमोरी कार्ड आप लगा सकते हैं, या दोनों सिम कार्ड ही आप लगा सकते है।
5. Camera :- आज स्मार्टफोन का उपयोग कॉलिंग से ज्यादा फोटोग्राफी और वीडियो के लिए होता है। इसलिए कोई फोन खरीदते समय आप यह भी देख ले कि आपके फोन का कैमरा कैसा है। कई सारे फोन कैमरा सेंट्रिक ही बनाए जाते हैं जिसमें आपको कैमरा बहुत अच्छा दिया जाता है पर बाकी स्पेसिफिकेशन इतने अच्छे नहीं होते। तो आप एक बार देख ले कि आपको फोन किस चीज के लिए लेना है अगर आप का फोकस मेन कैमरे पर है तो कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन ले सकते हैं। कैमरे में भी कई सारी चीजें होती है जिसे हमें चेक करना होता है जैसे कैमरा कितने मेगापिक्सल का है, उसमे कोनसा लेंस लगा है, कितने अपर्चर का है इत्यादि। अगर आपको इनसब के बारे में ज्यादा जानकारी नबी है तो आप यूट्यूब पर कैमरा रिव्यु या कंपैरिजन देख सकते है।
6. Battery :- अगर आप फ़ोन को दिन भर यूज़ करते हैं या तो फिर ज्यादा यूज करते हैं, तो आपको फोन में बैटरी जरूर देख लेनी चाहिए कि उस फोन में कितनी बैटरी दी गई है और उसका बैटरी बैकअप कैसा है। कई सारे फोन में आपको बैटरी तो बहुत ज्यादा मिल जाती है पर, वह फोन बैटरी बैकअप अच्छा नहीं दे पाता। तो आप एक बार चेक कर ले फिर उस फोन का बैटरी बैकअप कैसा है।
7. Look, build quality, protection :- फोन को लेते समय आप उसका लुक तो वैसे भी चेक कर ही लेंगे। क्योंकि अगर फोन देखने में अच्छा ना हो तो भला कौन लेना पसंद करेगा। यहां पर आपको साथ ही साथ क्वालिटी भी देखनी है, उसकी क्वालिटी कैसी है उसमें आपको प्रोटेक्शन कैसा दिया गया है। जैसे कई सारे फोन के स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाता है। तो उसमें भी कई सारे version आते हैं तो आपके फोन में कौन सा वर्जन यूज किया गया है। ताकि फ्यूचर में अगर आपकी आपसे फोन गिर जाए कुछ और प्रॉब्लम आ जाए तो कुछ हद तक आपकी फोन की सुरक्षा हो सके।
8. और भी कई सारी बातों का ध्यान रख सकते है फ़ोन लेते समय जैसे IP certification, connectivity, usb type, ir blaster, fast charging etc
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें 👇
तो चलिए देखते है वह कौन-कौन सी बातें है जिनका ध्यान रखना चाहिए हमे कोई नया स्मार्टफोन खरीदते समय।
1. Brand :- किसी भी फ़ोन को खरीदने से पहले ही तय करले की आपको किस बॉन्ड का फ़ोन लेना है। किसी भी फ़ोन को खरीदने में ब्रांड वैल्यू को देखना जरूरी होता है, क्योंकि बॉन्ड के ऊपर ही निर्भर करता है कि आपको आपके फ़ोन में सिक्योरिटी उपडेट मिलेंगे या नही, या कब तक मिलेंगे, उसकी सर्विस आपको कैसी मिलेगी इत्यादि।
2. Processor :- किसी भी फोन में स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए एक अच्छा प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके फोन में 10GB तक का भी अगर ram लगा है पर प्रोसेसर अच्छा नही है तो आपको उस फ़ोन में अच्छा एक्सपेरिएंस नही मिलेगा। cheap processor के कारण ही फ़ोन स्लो हो जाता है, हैंग करने लगता है।
ज्यादातर samsung के फ़ोन्स में आपको Exynos का processor मिलता है, वही Huawei का kirin processor आता है, और बाकी के सारे फ़ोन में आपको MediaTek या Qualcomm processor मिलता है, तो आप जिस प्राइस रेंज में फ़ोन ले रहे है उसमें मिलने वाले और फ़ोन के प्रोसेसर को भी देख ले।
3. Ram :- प्रोसेसर के बाद आपको देखना है कि उस फोन में आपको रैम कितनी दी जा रही है। ऐसा नहीं है कि आपके फोन में बहुत ज्यादा रैम होने पर वह फोन बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेगा। रैम बस आपके फोन में एक साथ ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन को चलाने में सहयोग करता है। किसी नॉर्मल यूजर्स के लिए 3 से 4GB तक का Ram बहुत होता है।
4. internal storage :- Ram चेक करने के साथ ही आपको उस फोन में दिए जा रहे इंटरनल स्टोरेज को भी देख लेना चाहिए। देख ले कि जो इंटरनल स्टोरेज उस फोन में दी जा रही है क्या वह आपके लिए काफी होगा या नहीं। साथ ही यह भी देखें कि उस फोन में आपको अलग से मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट दिया भी जा रहा है या नहीं, क्योंकि कई सारे फोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिए जाते या तो फिर हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए जाते हैं, जहां पर एक सिम और एक मेमोरी कार्ड आप लगा सकते हैं, या दोनों सिम कार्ड ही आप लगा सकते है।
5. Camera :- आज स्मार्टफोन का उपयोग कॉलिंग से ज्यादा फोटोग्राफी और वीडियो के लिए होता है। इसलिए कोई फोन खरीदते समय आप यह भी देख ले कि आपके फोन का कैमरा कैसा है। कई सारे फोन कैमरा सेंट्रिक ही बनाए जाते हैं जिसमें आपको कैमरा बहुत अच्छा दिया जाता है पर बाकी स्पेसिफिकेशन इतने अच्छे नहीं होते। तो आप एक बार देख ले कि आपको फोन किस चीज के लिए लेना है अगर आप का फोकस मेन कैमरे पर है तो कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन ले सकते हैं। कैमरे में भी कई सारी चीजें होती है जिसे हमें चेक करना होता है जैसे कैमरा कितने मेगापिक्सल का है, उसमे कोनसा लेंस लगा है, कितने अपर्चर का है इत्यादि। अगर आपको इनसब के बारे में ज्यादा जानकारी नबी है तो आप यूट्यूब पर कैमरा रिव्यु या कंपैरिजन देख सकते है।
6. Battery :- अगर आप फ़ोन को दिन भर यूज़ करते हैं या तो फिर ज्यादा यूज करते हैं, तो आपको फोन में बैटरी जरूर देख लेनी चाहिए कि उस फोन में कितनी बैटरी दी गई है और उसका बैटरी बैकअप कैसा है। कई सारे फोन में आपको बैटरी तो बहुत ज्यादा मिल जाती है पर, वह फोन बैटरी बैकअप अच्छा नहीं दे पाता। तो आप एक बार चेक कर ले फिर उस फोन का बैटरी बैकअप कैसा है।
7. Look, build quality, protection :- फोन को लेते समय आप उसका लुक तो वैसे भी चेक कर ही लेंगे। क्योंकि अगर फोन देखने में अच्छा ना हो तो भला कौन लेना पसंद करेगा। यहां पर आपको साथ ही साथ क्वालिटी भी देखनी है, उसकी क्वालिटी कैसी है उसमें आपको प्रोटेक्शन कैसा दिया गया है। जैसे कई सारे फोन के स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाता है। तो उसमें भी कई सारे version आते हैं तो आपके फोन में कौन सा वर्जन यूज किया गया है। ताकि फ्यूचर में अगर आपकी आपसे फोन गिर जाए कुछ और प्रॉब्लम आ जाए तो कुछ हद तक आपकी फोन की सुरक्षा हो सके।
8. और भी कई सारी बातों का ध्यान रख सकते है फ़ोन लेते समय जैसे IP certification, connectivity, usb type, ir blaster, fast charging etc
और सहायता के लिए यह वीडियो देखें 👇
No comments:
Post a Comment